सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Mahindra Marazzo and Jeep compass Rival Toyota will launch Avanza MPV and Toyota Rush

Toyota की सस्ती SUV देगी Jeep Compass को टक्कर, होगी हाईब्रिड सिस्टम से लैस

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Harendra Chaudhary Updated Thu, 07 Feb 2019 04:42 PM IST
विज्ञापन
Mahindra Marazzo and Jeep compass Rival Toyota will launch Avanza MPV and Toyota Rush
Toyota Rush SUV Launch India
विज्ञापन

Toyota किर्लोस्कर मोटर्स मिनी एमपीवी और क्रॉसओवर मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना रही है। मिनी MPV जहां Mahindra Marazzo और Maruti Ertiga को टक्कर देगी, वहीं क्रॉसओवर मॉडल का मुकाबला Jeep Compass और Hyundai Creta से होगा। टोयोटा के इस क्रॉसओवर मॉडल को मिनी फॉर्च्यूनर भी कहा जा रहा है।

Trending Videos

Avanza MPV और Rush Crossover

Mahindra Marazzo and Jeep compass Rival Toyota will launch Avanza MPV and Toyota Rush
Toyota Avanza MPV

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कारें Avanza MPV और Rush Crossover हो सकती हैं। टोयोटा इनकी कीमत 15 से 20 लाख रुपए के बीच रख सकती है। खबरों के मुताबिक टोयाटा की एमपीवी फाइनल स्टेज में और इसकी लॉन्चिंग के लिए मंजूरी का इंतजार है। माना जा रहा है कि टोयोटा रश हो सकती है, जिसे पिछले साल ही इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया गया था। रश इससे पहले ही पाकिस्तान, इंडोनेशिया और मलेशिया में लॉन्च हो चुकी है।  
इससे पहले हमने खबर दी थी कि क्रेटा-ब्रेजा को टक्कर देने के लिए Toyota एक सस्ती एसयूवी ला सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

एसयूवी मॉडल्स की बढ़ रही है मांग

Mahindra Marazzo and Jeep compass Rival Toyota will launch Avanza MPV and Toyota Rush
Toyota-Rush-India

भारत में जिस तरह से एसयूवी मॉडल्स की मांग बढ़ रही है, उस लिहाज से टोयोटा के लिए रश की लॉन्चिंग का फैसला बेहद सटीक साबित हो सकता है। वहीं टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के मिनी वर्जन Avanza MPV को इंडोनेशिया के बाजार में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और वहां इसकी काफी तारीफें भी हो रही हैं।
   

C-MPV में पूरी तरह से हाईब्रिड सिस्टम

Mahindra Marazzo and Jeep compass Rival Toyota will launch Avanza MPV and Toyota Rush
Toyota Avanza MPV-1

टोयोटा की नई C-MPV में पूरी तरह से हाईब्रिड सिस्टम लगा होगा, जो अभी तक टोयोटा की भारतीय बाजार में मौजूद कारों में नहीं है। टोयोटा की एमपीवी कार 7 सीटर होगी, वहीं एसयूवी 5 सीटर होगी। दोनों को एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। वहीं इस प्लेटफॉर्म को मारुति के साथ साझा किया जाएगा और मारुति भी अपनी फ्लैगशिप एसयूवी और एमपीवी लॉन्च करने में इस्तेमाल करेगी।
 

जल्द आएगी टोयोटा बलेनो और विटारा ब्रेजा

इससे पहले मारुति और टोयोटा दोनों ही कंपनियों ने एक नई साझेदारी की शुरूआत की है, जिसके तहत टोयोटा मारुति की पॉपुलर बलेनो और विटारा ब्रेजा को अपना बैज लगा कर बेचेगी। जिन्हें इस साल तक या अगले साल लॉन्च लॉन्च किया जा सकता है।
 

पेट्रोल और डीजल इंजन में होंगी लॉन्च

Mahindra Marazzo and Jeep compass Rival Toyota will launch Avanza MPV and Toyota Rush
Toyota-Rush-India-launch

खबरों के मुताबिक टोयोटा एसयूवी और एमपीवी को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उतारा जाएगा। साथ ही दोनों कारें मोनोकॉक ऑर्किटेक्चर पर बनाई जाएंगी, ताकि कारों का वजन हल्का हो सके। एसयूवी की टक्कर हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, जीप कंपास से होगी, वहीं एमपीवी की टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी500 और अपकमिंग टाटा एच7एक्स से भी होगी।

रश एसयूवी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन

Mahindra Marazzo and Jeep compass Rival Toyota will launch Avanza MPV and Toyota Rush
Toyota Rush India silver

मलेशिया बाजार में लॉन्च टोयोटा रश एसयूवी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105 बीएचपी की पॉवर 136 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं इसमें 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का फीचर दिया गया है। इसका डिजाइन Daihatsu FT कंसेप्ट से प्रेरित है। इसके अलावा ऱश में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर, चार कैमरा के साथ पैनारोमिक व्यू मॉनिटर, कीलैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, टोयोटा ऑटो टैग और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर हैं। इसके अलावा ऑटो इमरजेंसी ब्रेकॆग सिस्टम, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, रेड क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्टेंट और पेड मिसोपरेशन कंट्रोल का भी फीचर है।

 

रश को एशियन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग

Mahindra Marazzo and Jeep compass Rival Toyota will launch Avanza MPV and Toyota Rush
Toyota Rush SUV Black India

रश को एशियन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग भी मिल चुकी है। वहीं हाल में टाटा नेक्सन को 5 स्टार रेटिंग मिली थी। रश की लंबाई 4435एमएम, चौड़ाई 1695एमएम और ऊंचाई 1705एमएम है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,684एमएम है। वहीं इसका बूट  स्पेस 217 लीटर है, जिसे सीट को फोल्ड करके 514 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed