महिंद्रा की गाड़ियों की दिसंबर महीने में घटी मांग, बिक्री में आई 10.3 फीसदी की गिरावट
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने दिसंबर महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। महिंद्रा ने दिसंबर 2020 में कुल 35,187 वाहनों (पैसेंजर वाहन+कॉमर्शियल वाहन+निर्यात) की बिक्री की। जबकि, दिसंबर 2029 में महिंद्रा ने कुल 39,230 वाहनों (पैसेंजर वाहन+कॉमर्शियल वाहन+निर्यात) की बिक्री की थी। दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2019 में महिंद्रा की कुल 10.3 फीसदी गाड़ियों की बिक्री घटी है।
यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट की बात करें, तो दिसंबर 2020 में महिंद्रा के कुल 16,050 पैसेंजर वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, दिसंबर 2019 में महिंद्रा के कुल 15,225 यूटिलिटी वाहनों की घरेलू बाजार बिक्री हुई थी। दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में कंपनी के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
दिसंबर 2019 में महिंद्रा के कुल 16,182 पैसेंजर वाहनों (इनमें यूवी, कार और वैन्स शामिल हैं) की घरेलू बाजार बिक्री हुई थी। दिसंबर 2019 की तुलना में इस साल दिसंबर 2020 में महिंद्रा के पैसेंजर वाहनों की 3 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई।
कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कंपनी की बिक्री में 21.1 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर 2020 में महिंद्रा के कुल 16,795 कॉमर्शियल वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, दिसंबर 2019 में कंपनी के कुल 21,390 यूटीलिटी वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री हुई थी।