Maruti Vitara Brezza ने Tata Nexon और Ford Ecosport को पछाड़ा, बेची 4 लाख कारें
Maruti Suzuki सुजुकी की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza ने नया रिकॉर्ड बनाया है। मारुति ने विटारा ब्रेजा की चार लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री का आकड़ा पार कर लिया है। वहीं खास बात यह है कि विटारा ब्रेजा ने यह उपलब्धि मात्र तीन साल में हासिल की है। Brezza का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Mahindra XUV300, Tata Nexon और Ford Ecosport से है।
2016 में किया था लॉन्च
मारुति सुजुकी की तरफ से मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में ब्रेजा की बिक्री में औसतन सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उसकी मासिक औसत बिक्री 14,675 इकाई है। मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर एस कलसी के मुताबिक तीन साल से भी कम समय में 4 लाख से अधिक विटारा ब्रेजा की बिक्री यह दर्शाती है कि ग्राहकों का ध्यान छोटी एसयूवी के नए डिजाइन और नए फीचर्स की ओर है। गौरतलब है कि मारुति ने विटारा ब्रेजा को मार्च 2016 में लॉन्च किया था। कंपनी का दावा है कि विटारा ब्रेजा की छोटी एसयूवी श्रेणी में बाजार हिस्सेदारी 44.1 प्रतिशत है।
ब्रेजा की एक्स शोरूम कीमत 7.67 लाख रुपये
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में 1248 सीसी का 4-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 88 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। वहीं ब्रेजा में 48-लीटर की कपैसिटी का फ्यूल टैंक दिया गया है। मारुति विटारा ब्रेजा का माइलेज 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। मारुति विटारा ब्रेजा की एक्स शोरूम कीमत 7.67 लाख रुपये है। वहीं इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई महिन्द्रा एक्सयूवी 300, टाटा नेक्सन और फोर्ड इकोस्पोर्ट से है।
टोयोटा अपना बैज लगा बेचेगी विटारा ब्रेजा
पिछले साल मारुति ने टोयोटा के साथ करार किया था, जिसके तहत टोयोटा विटारा ब्रेजा को अपना बैज लगा कर बेचेगी। टोयोटा इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। टोयोटा ब्रेजा में नई फ्रंट ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और हैडलैंप्स लगाए गए हैं। वहीं पीछे की तरफ नए बंपर के साथ टोयोटा की टेल लाइट्स और क्रोम टच दिया गया है। वहीं इंटीरियर में नई कलर स्कीम के साथ अच्छी क्वालिटी का मैटेरियल लगाया गया है। इसके अलावा बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है।