सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Maruti Suzuki Baleno reaches eight lakh sales mark within five years

Maruti Suzuki Baleno की बंपर बिक्री से टूटे कई रिकॉर्ड, 5 सालों में 8 लाख ग्राहकों ने खरीदी कार

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: श्रीधर मिश्रा Updated Wed, 28 Oct 2020 11:30 AM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki Baleno reaches eight lakh sales mark within five years
Maruti Suzuki Baleno - फोटो : Maruti Suzuki
विज्ञापन
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की प्रीमियम हैचबैक Baleno ने भारतीय बाजार में एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। मारुति की इस प्रीमियम हैचबैक को पिछले पांच सालों में आठ लांख से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है।
Trending Videos


भारत में Maruti Suzuki Baleno की बिक्री अक्टूबर 2015 में शुरू हुई थी। ऐसे में कंपनी के मुताबिक इस कार ने 59 महीने के रिकॉर्ड समय में 8 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया है। बता दें कि Baleno की ब्रिक्री नेक्सा डीलरशिप (Nexa Dealership) पर होती है। नेक्सा कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

मारुति सुजुकी की Baleno कंपनी की दूसरी कार थी, जिसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप के जरिए की गई। इस कार को भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिला, जहां अब यह नेक्सा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। एक औसत के मुताबिक Baleno के हर महीने लगभग 15,000 इकाइयों की बिक्री होती है। सितंबर 2020 की बात करें तो कंपनी ने इस महीने मारुति सुजुकी बलेनो की 19,433 यूनिट्स की बिक्री की। भारत में बनने वाली बलेनो को कंपनी ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, मध्य-पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया में निर्यात भी करती है।

Maruti Suzuki की Alto ने भारत में पूरे किए 20 साल

इससे पहले Maruti Suzuki की Alto ने भारत में 20 साल पूरे किए। लॉन्च से अब तक में इस कार के 40 लाख यूनिट्स की देश में बिक्री हो चुकी है। बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो को साल 2000 में लॉन्च किया था। साल 2004 में यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। 
 

भारतीय बाजार में Alto को ग्राहकों का बंपर साथ मिला, जहां साल 2008 में इस कार ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। मारुति की Alto का सफर यहा थमा नहीं बल्कि, साल 2012 में इसने 20 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, साल 2016 आते-आते इस कार ने भारतीय बाजार में 30 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया।

साल 2020 मारुति की Alto के लिए बहुत खास है, क्योंकि अगस्त 2020 में इस कार ने 40 लाख बिक्री का भी आंकड़ा पार कर लिया। पिछले 16 सालों Maruti Suzuki Alto हर साल बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम करते आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed