{"_id":"5f96db3abab6c077ad0b6290","slug":"maruti-suzuki-baleno-sales-crossed-8-lakhs-units-mark-in-5-years-maruti-suzuki-baleno-sales-in-india","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maruti Suzuki Baleno का धमाल, 5 साल में बिक्री का आंकड़ा 8 लाख के पार","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Maruti Suzuki Baleno का धमाल, 5 साल में बिक्री का आंकड़ा 8 लाख के पार
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 26 Oct 2020 07:50 PM IST
सार
बलेनो का भारत में खासतौर पर उत्पादन किया जाता है। इसकी देश के 200 शहरों में 377 केंद्रों के जरिए बिक्री होती है। इसके अलावा, कंपनी बलेनो का ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और साउट ईस्ट एशिया में निर्यात करती है।
विज्ञापन
Maruti Suzuki Baleno
- फोटो : Maruti Suzuki
विज्ञापन
विस्तार
Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) कार ने भारत में पांच साल पूरे कर लिए हैं। मारुति अपनी इस कार को 2015 में लॉन्च किया था। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने सोमवार को एलान किया कि उसने इन पांच सालों के दौरान बलेनो की आठ लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी ने यह कीर्तिमान सिर्फ रिकॉर्ड 59 महीनों में हासिल किया है। इसने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एक बड़े खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित किया है।
Trending Videos
मारुति सुजुकी बलेनो को अपने रिटेल चैनल नेक्सा के जरिए से बेचती है। बलेनो अपने भावी खरीदारों को एक आरामदायक केबिन और आत्मविश्वास से भरपूर ड्राइव का मजा देती है। जो इसे शहर के साथ-साथ कभी-कभी हाईवे के सफर के लिए भी उपयुक्त विकल्प बनाता है। कंपनी ने 2016 तक बलेनो की 1 लाख यूनिट्स की बिक्री कर दी थी और 2018 तक इसे पांच लाख तक पहुंचा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मारुति सुजुकी के विपणन और बिक्री कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "पांच वर्ष की छोटी अवधि में आठ लाख ग्राहकों का आंकड़ा एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह बलेनो को पेश करने की हमारी ग्राहक उन्मुखी धारणा को दर्शाता है।" उन्होंने कहा कि बलेनो ने कंपनी को प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में स्थापित करने में मदद की है। साथ ही कंपनी की ‘नेक्सा’ बिक्री केंद्र श्रृंखला को पहचान दी है।
नेक्सा के 377 आउटलेट्स
बलेनो का भारत में खासतौर पर उत्पादन किया जाता है। इसकी देश के 200 शहरों में 377 केंद्रों के जरिए बिक्री होती है। इसके अलावा, कंपनी बलेनो का ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और साउट ईस्ट एशिया में निर्यात करती है।
बलेनो का भारत में खासतौर पर उत्पादन किया जाता है। इसकी देश के 200 शहरों में 377 केंद्रों के जरिए बिक्री होती है। इसके अलावा, कंपनी बलेनो का ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और साउट ईस्ट एशिया में निर्यात करती है।
इंजन और ट्रांसमिशन
मारुति सुजुकी बलेनो बीएस6 मानकों वाला 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन के साथ आती है। इसके साथ ही कंपनी की स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक ने कार की पावर को और बढ़ा दिया है। बलेनो का इंजन 82 hp पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा एक 1.3 लीटर डीजल इंजन भी है, जो 74 hp पावर और 190 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। हालांकि 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध है।
मारुति सुजुकी बलेनो बीएस6 मानकों वाला 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन के साथ आती है। इसके साथ ही कंपनी की स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक ने कार की पावर को और बढ़ा दिया है। बलेनो का इंजन 82 hp पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा एक 1.3 लीटर डीजल इंजन भी है, जो 74 hp पावर और 190 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। हालांकि 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध है।