सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Maruti Suzuki Eeco Ambulance becomes cheaper get massive price cut maruti suzuki eeco ambulance specification

राहत: मारुति सुजुकी ईको एम्बुलेंस की कीमत में 88000 रुपये की भारी कटौती, जानें इस किफायती एमपीवी की खासियतें

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sun, 20 Jun 2021 01:48 PM IST
सार

मारुति सुजुकी ईको मल्टीपर्पस व्हीकल (एमपीवी) सेगमेंट में सबसे किफायती वाहन है। मारुति ईको एमपीवी की बिक्री पैसेंजर, एम्बुलेंस और कार्गो वर्जन में भी की जाती है। मारुति ईको पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है।

विज्ञापन
Maruti Suzuki Eeco Ambulance becomes cheaper get massive price cut maruti suzuki eeco ambulance specification
Maruti Suzuki Eeco Ambulance - फोटो : Maruti Suzuki
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने हाल ही में अपनी Eeco (ईको) वैन के एम्बुलेंस वर्जन की कीमतों में भारी कटौती का एलान किया है। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के साथ एक नियामक फाइलिंग के जरिए इसकी घोषणा की। Maruti Suzuki Eeco वैन की नई कीमतें संशोधित जीएसटी के मुताबिक हैं जो 28% से घटाकर 12% कर दी गई है।
Trending Videos


क्या है नई कीमत
मारुति सुजुकी ने जीएसटी दर में कटौती के बाद ईको एम्बुलेंस की कीमत में 88,000 रुपये की कमी की है। जिसके बाद अब मारुति ईको एम्बुलेंस की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये हो गई है।  
विज्ञापन
विज्ञापन


कब तक रहेगी कीमत कम
44वीं जीएसटी परिषद की बैठक में कई फैसले लिए गए। जिसमें से एक यह भी था कि अब एम्बुलेंस को लग्जरी आइटम की श्रेणी से हटा दिया गया है। इस वजह से अब नई एम्बुलेंस को खरीदने पर 28 फीसदी की जगह सिर्फ 12 फीसदी ही जीएसटी देना होगा। बता दें कि पहले एम्बुलेंस को लग्जरी आइटम माना जाता था, जिसकी वजह से एम्बुलेंस पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी का भुगतान करना होता था। काउंसिल ने फैसला किया है कि 30 सितंबर 2021 तक एम्बुलेंस पर जीएसटी की दरें 12 फीसदी ही रहेंगी। 

जीएसटी दरें हुईं कम

Maruti Suzuki Eeco Ambulance becomes cheaper get massive price cut maruti suzuki eeco ambulance specification
Maruti Suzuki Eeco - फोटो : Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी ने नियामक फाइलिंग में कहा कि वित्त मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित जीएसटी दरों के अनुसार ईको एम्बुलेंस की लागत में 88,000 रुपये की कमी आएगी। एमएसआई ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, "इसी के मुताबिक, ईको एम्बुलेंस की एक्स-शोरूम कीमत में कमी होगी, और दिल्ली में लागू संशोधित कीमत 6,16,875 रुपये होगी।" इसमें यह भी कहा गया है कि कीमत में आया यह बदलाव कंपनी द्वारा डीलरों को इनवॉस किए गए वाहनों के साथ-साथ डीलरशिप द्वारा ग्राहकों को इनवॉयस किए गए वाहनों के लिए 14 जून, 2021 से प्रभावी है। 

एमपीवी सेगमेंट में सबसे किफायती
मारुति सुजुकी ईको मल्टीपर्पस व्हीकल (एमपीवी) सेगमेंट में सबसे किफायती वाहन है। मारुति ईको एमपीवी की बिक्री पैसेंजर, एम्बुलेंस और कार्गो वर्जन में भी की जाती है। मारुति ईको पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है। कार के बीएस-6 सीएनजी वर्जन को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। वहीं इसका कार्गो वर्जन वर्ष 2015 में उतारा गया था। 

इंजन और पावर

Maruti Suzuki Eeco Ambulance becomes cheaper get massive price cut maruti suzuki eeco ambulance specification
Maruti Suzuki Eeco CNG - फोटो : For Representation Only
Maruti Suzuki Eeco वैन में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 72 bhp का पावर और 98 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। कंपनी इस कार को एक सीएनजी वेरिएंट के साथ भी बेचती है। सीएनजी वेरिएंट के साथ ईको का इंजन 63 PS का पावर और 85 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

माइलेज और फीचर्स
मारुति सुजुकी ईको वैन का पेट्रोल वेरिएंट 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है। जबकि इस कार का सीएनजी वेरिएंट 20.88 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है। फीचर्स के लिहाज से भी यह कार काफी कुछ ऑफर करती है। इस वैन में मैनुअल एयर कंडिशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ड्राइवर एयरबैग, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed