सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Maruti suzuki recall 63,493 units of Ciaz, Ertiga and XL6, due to faulty motor generator unit

Maruti ने वापस बुलाईं 63 हजार कारें, अगर आपके पास हैं ये गाड़ियां तो मुफ्त में ठीक करेगी कंपनी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Sat, 07 Dec 2019 08:49 AM IST
विज्ञापन
Maruti suzuki recall 63,493 units of Ciaz, Ertiga and XL6, due to faulty motor generator unit
maruti group cars
विज्ञापन

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कई कारों को रिकॉल किया है। मारुति ने 63 हजार गाड़ियों को वापस बुलाया है। इन गाड़ियों में Ciaz, Ertiga और XL6 को रिकॉल किया है। कंपनी ने हाल ही में XL6 को लॉन्च किया था। कंपनी ने अपनी विज्ञप्ति में बताया है कि ग्राहकों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और एक जिम्मेदार कॉरपोरेट होने के नाते उन्होंने ये कदम उठाया है।

Trending Videos

मोटर जेनरेटर यूनिट में खराबी

कंपनी का कहना है कि मारुति की गाड़ियों को पूरी दुनिया में पार्ट सप्लाई करने सप्लायर ने बताया है कि मोटर जेनरेटर यूनिट (MGU) के निर्माण में कुछ खामियां पाई गई हैं। Ciaz, Ertiga और XL6 में यह पार्ट लगा होता है। जिनके चलते इन गाड़ियों को वापस बुलाया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

01 जनवरी से 21 नवंबर 2019 के बीच बनी गाड़ियां रिकॉल

कंपनी ने बताया है कि ये गाड़ियां 01 जनवरी से 21 नवंबर 2019 के बीच बनी हैं। इन गाड़ियों को स्वैच्छिक रिकॉल प्रोग्राम के तहत वापस बुलाया जा रहा है। इसके लिए ग्राहक मारुति सुजुकी की अधिकृत डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं। मारुति का कहना है कि इन पार्ट्स को बिल्कुल मुफ्त में बदला जाएगा।

वेबसाइट पर लें जानकारी

साथ ही मारुति ने यह भी है कि प्रभावित वाहन को सर्विस स्टेशन छोड़ना जरूरी हुआ तो डीलर ग्राहक के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था भी करेंगे। प्रभावित मारुति सुजुकी मॉडल्स के मालिक कंपनी की डीलरशिप्स पर छह दिसंबर यानी शुक्रवार से ही संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चैसिस नंबर डाल कर जानकारी ले सकते हैं।

अगस्त में लॉन्च हुई थी XL6

मारुति सुजुकी ने इस साल 21 अगस्त को प्रीमियम एमपीवी XL6 को भारत में लॉन्च किया था। कैप्टन सीट के साथ आने वाली यह कार 6 सीटर MPV है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये से शुरू है। XL6 को कंपनी अपने प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा शोरूम्स से बेच रही है।

इस साल दो बार कारें रिकॉल कर चुकी है कंपनी

इससे पहले अगस्त में मारुति 1.0 लीटर वाली 40,618 वैगन आर को रिकॉल किया था। इन कारों को 15 नवंबर, 2018 से लेकर 12 अगस्त, 2019 के बीच बनाया गया है। कंपनी के मुताबिक कार के मैटल क्लैंप से जुड़े फ्यूल हॉज फॉलिंग पार्ट में दिक्कत थी। वहीं मार्च, 2019 में मारुति ने बलेनो की कुछ यूनिट्स को वापस मंगाया था। है। कंपनी ने 3757 बलेनो यूनिट्स को वापस बुलाया था, जिनके एंटी-ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस एक्चूएटर एसेंबली में खराबी पाई गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed