अब अपनी पसंद की EMI पर खरीद सकेंगे Maruti Suzuki की कारें, कंपनी लाई खास ‘स्मार्ट फाइनेंस’ स्कीम
कंपनी ने स्मार्ट फाइनेंस’ स्कीम को केवल 30 शहरों में ही लॉन्च किया है, जो केवल नेक्सा शोरूम पर बिकने वाली कारों पर ही लागू होगी...
विस्तार
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों के लिए खास ‘स्मार्ट फाइनेंस’ स्कीम लॉन्च की है। कंपनी ने फिलहाल इस स्कीम को केवल 30 शहरों में ही लॉन्च किया है, जो केवल नेक्सा शोरूम पर बिकने वाली कारों पर ही मिलेगी। कंपनी ने इस सर्विस को खास सैलरी क्लास के लिए लॉन्च किया है, और इसे चालू वित्त वर्ष के चौथी तिमाही तक एरेना चेन तक पहुंचाने की भी योजना है।
पर्सनैलाइज्ड लोन की सुविधा
कंपनी की यह नई फाइनेंस स्कीम नेक्सा की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, जहां पर ग्राहक अपने पसंद की कार चुन कर उसे ऑनलाइन फाइनेंस करवा सकते हैं। मारुति सुजकी के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने बताया कि कंपनी ने कई लोन प्रदाता कंपनियों के साथ गठजोड़ किया है, ताकि ग्राहकों को पर्सनैलाइज्ड लोन की सुविधा दी जा सके। इसमें ग्राहक अपनी सुविधा से कस्टमाइज्ड ईएमआई के साथ लोन की अवधि और ब्याज दर चुनने के अलावा डाउनपेमेंट स्कीम भी चुन सकेंगे।
ये कंपनियां देंगी लोन की सुविधा
कंपनी ने बताया कि उन्होंने 8 वित्त प्रदाता संस्थानों एचडीएफसी बैंक, यस बैंक, आईसीसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, चोलामंडलम फाइनेंस, एयू स्माल फाइनेंस बैंक, महिंद्रा फाइनेंस और कोटक महिंद्रा प्राइमं से करार किया है। मारुति सुजुकी के मार्केटिंग और सेल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी ने इस साल अगस्त में नेक्सा चैनल के साथ इस पायलट प्रोजेक्ट को शुरू किया था।