{"_id":"5ff142e18ebc3e410e78cf6a","slug":"mg-motor-breaks-all-records-in-the-corona-era-77-more-vehicles-sold-than-last-year","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कोरोना काल में MG Motor ने तोड़े सारे रिकार्ड, पिछले साल की तुलना में 77% ज्यादा बेची गाड़ियां","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
कोरोना काल में MG Motor ने तोड़े सारे रिकार्ड, पिछले साल की तुलना में 77% ज्यादा बेची गाड़ियां
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्रीधर मिश्रा
Updated Sun, 03 Jan 2021 09:36 AM IST
विज्ञापन
MG Hector Plus
- फोटो : MG Motor
विज्ञापन
एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने दिसंबर 2020 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने दिसंबर महीने में कुल 4010 वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री की। इनमें अकेले MG Hector के अकेले 3430 यूनिट्स शामिल हैं। वहीं, बाकि के यूनिट्स में ZS और Gloster शामिल हैं। कंपनी के लिए साल 2020 शानदार रहा, जहां कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 77 फीसदी ज्यादा गाड़ियां भारतीय बाजार में बिकी है। बिक्री में यह उछाल ऐसे समय में आई है, जब इस साल कोरोना महामारी के कारण सप्लाई चैन प्रभावित रहा और लॉकडाउन के कारण प्रोडक्शन को भी बंद करना पड़ा था। कंपनी के मुताबिक उसे दिसंबर 2020 में Hector के लिए 5000 बुकिंग और ZS EV के लिए 200 बुकिंग मिली है। कंपनी की मुताबिक साल 2020 में यह अब तक का किसी भी महीने में उसका सबसे बड़ा आंकड़ा है।
Trending Videos
आ रही है 7-सीटर वाली MG Hector Plus
MG Motor भारतीय बाजार में अपनी सात सीटर वाली Hector Plus को लॉन्च करने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी महीने कंपनी अपनी MG Hector Facelift फेसलिफ्ट को भी भारतीय बाजार में उतार सकती है। MG Hector फेसलिफ्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके अलावा इस एसयूवी को एक टीवी कॉमर्शियल शूट के दौरान स्पॉट भी किया गया है।
नई फेसलिफ्ट कार में स्टाइलिंग में मामूली बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें डुअल टोन ट्रिटमेंट के साथ ब्लैक-रूफ दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें थोड़े बहुत कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके ZS EV की तरह ही ग्रिल और क्रोम स्टड पैटर्न और रिवाइज्ड बंपर दिया जा सकता है। इसमें नए पांच स्पोक अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। कार के अंदर की बात करें तो इसमें डुअल टोन ब्लैक और बैज कैबिन दिया जा सकता है। इसके अलावा इंटीरियर में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
बता दें कि MG Hector Plus 2020 के जुलाई महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी। लेकिन उस समय कंपनी ने इसका सीटर मॉडल ही लॉन्च किया था।
नई फेसलिफ्ट कार में स्टाइलिंग में मामूली बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें डुअल टोन ट्रिटमेंट के साथ ब्लैक-रूफ दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें थोड़े बहुत कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके ZS EV की तरह ही ग्रिल और क्रोम स्टड पैटर्न और रिवाइज्ड बंपर दिया जा सकता है। इसमें नए पांच स्पोक अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। कार के अंदर की बात करें तो इसमें डुअल टोन ब्लैक और बैज कैबिन दिया जा सकता है। इसके अलावा इंटीरियर में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
बता दें कि MG Hector Plus 2020 के जुलाई महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी। लेकिन उस समय कंपनी ने इसका सीटर मॉडल ही लॉन्च किया था।