सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Millennials opting for Ola, Uber not that a big factor, says Maruti Suzuki

कैब सर्विसेज से बढ़ा रोजगार, तो ऑटो सेक्टर में मंदी के लिए ओला-उबर कैसे जिम्मेदार: मारुति सुजुकी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Thu, 12 Sep 2019 01:47 PM IST
विज्ञापन
Millennials opting for Ola, Uber not that a big factor, says Maruti Suzuki
Auto slowdown - फोटो : Nikkei
विज्ञापन

मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा ऑटो सेक्टर में छाई मंगी के लिए एप बेस्ड कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला और उबर को जिम्मेदार बताने के बाद सोशल मीडिया पर बुधवार को इसका खूब मजाक बनने लगा। लोगों का कहना है कि अर्थव्यवस्था में छाई मंदी को लेकर के वित्त मंत्री का ज्ञान अधूरा है। वहीं मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने बुधवार को कहा कि ओला और  उबर जैसी सर्विस को ऑटो इंडस्ट्री में मंदी की ठोस वजह नहीं माना जा सकता। क्योंकि ओला और उबर पिछले 7 साल से हैं। जबकि इस दौरान ऑटो इंडस्ट्री ने काफिया अच्छा समय भी देखा है। लेकिन पिछले कुछ महीनों से गाड़ियों की बिक्री तेजी से क्यों घटी?  ऐसे में सिर्फ ओला और उबर को ही इसकी अहम् वजह नहीं मानी जा सकती।

Trending Videos

भारत में 46 फीसदी ग्राहक पहली कार खरीदने वाले होते हैं

शशांक श्रीवास्तव ने यह बताया कि अमेरिका में उबर एक बड़ी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। लेकिन वहां पर पिछले कुछ सालों में गाड़ियों की बिक्री काफी तेज हुई है। ऑफिस जाने के लिए लोग ओला या उबर को चुन सकते हैं, लेकिन वीकेंड पर फैमिली के साथ बाहर जाने के लिए अपनी पर्सनल गाड़ी की ही जरूरत पड़ती है। भारत में 46 फीसदी वो ग्राहक होते हैं जो पहली बार कार खरीदते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

मंदी की ये भी है वजह

श्रीवास्तव ने आगे बताते हुए कहा कि भारत में लोग महत्वाकांक्षा के नजरिए से कार खरीदते हैं। ऑटो सेक्टर में मंदी की कई वजह हैं जैसे, लोगों  के पास कैश की कमी, ज्यादा टैक्स, महंगा बीमा और  रेग्युलेटरी मुद्दों के चलते कीमतें बढ़ना जैसी वजह शामिल हैं। हमारी सरकार ने पिछले महीने जो ऐलान किए वे फिलहाल मंदी से निपटने के लिए काफी नहीं हैं लेकिन, वे लॉन्ग टर्म के हिसाब से मददगार साबित होंगे।
 

सियाम के चौंकाने वाले आंकड़े

SIAM (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ) के अनुसार अगस्त में वाहन बिक्री 23.55 फीसदी घटी हैं। जबकि अप्रैल से अगस्त तक 15.89 फीसदी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 10 महीने से गाड़ियों की बिक्री लगातार गिर रही है। फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में कार कंपनियों को उम्मीद है कि त्योहारी त्योहरी सीजन में बिक्री बढ़ सकती है।
 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed