{"_id":"5fef16458ebc3e3db72e1312","slug":"new-hyundai-i20-gets-35000-bookings-within-two-months-of-launch","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नई Hyundai i20 ने भारत में मचाई सनसनी, दो महीनों के अंदर 35000 ग्राहकों ने किया बुक","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
नई Hyundai i20 ने भारत में मचाई सनसनी, दो महीनों के अंदर 35000 ग्राहकों ने किया बुक
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्रीधर मिश्रा
Updated Fri, 01 Jan 2021 06:02 PM IST
विज्ञापन
Hyundai i20 2020
- फोटो : Hyundai India
विज्ञापन
ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की नई Hyundai i20 को भारतीय बाजार में ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। कंपनी ने इसे दिवाली से ठीक पहले नवंबर महीने में लॉन्च किया था, जिसके दो महीनों के अंदर इसे 35,000 बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी के मुताबिक केवल दिसंबर महीने में ही इसके 8000 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हो गई। बता दें कि लॉन्च के 40 दिनों में ही Hyundai i20 2020 के 20,000 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिक चुके थे। वहीं, इस दौरान कंपनी ने 10,000 यूनिट्स की डिलीवरी भी कर दी थी।
Trending Videos
बता दें कि ह्यूंदै की नई Hyundai i20 भारतीय बाजार में चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें Magna, Sportz, Asta और Asta (O) शामिल हैं। कंपनी ने इसे 6.80 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hyundai i20 2020: इंजन
कंपनी ने इसे तीन इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है। इनमें 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन का भी विकल्प दिया है।
Hyundai i20 2020: परफॉर्मेंस
- इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का IVT वर्जन 87 bhp की मैक्सिमम पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका मैनुअल वर्जन 82 bhp की मैक्सिमम पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 99 bhp की मैक्सिमम पावर और 240 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- इसका 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118 bhp की मैक्सिमम पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।