मार्च में आएगी Mahindra XUV300 ऑटोमैटिक! जानें कीमत और फीचर के बारे में
Mahindra अपनी सब-कॉम्पैक्ट XUV300 का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वर्जन लॉन्च कर सकती है। एक्सयूवी 300 के एएमटी वैरियंट्स की तस्वीरें लीक हुई हैं। एक्सयूवी 300 को हाल ही में लॉन्च किया गया था और फिलहाल इसका 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वैरियंट ही लॉन्च किया गया है।
कीमतों में 60 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी संभव
महिन्द्रा एक्सयूवी 300 महिन्द्रा की चौथी सब 4 मीटर एसयूवी है। महिन्द्रा इससे पहले कुआंटो, केयूवी300, नूवोस्पोर्ट को लॉन्च कर चुकी है। नई एक्सयूवी 300 के बेस पेट्रोल वैरियंट की कीमत 7.90 लाख और बेस डीजल वैरियंट की कीमत 8.50 लाख रुपए है। एक्सयूवी 300 को 3 वैरियंट और एक ऑप्शनल वैरियंट में लॉन्च किया गया है। एएमटी वैरियंट आने के बाद एक्सयूवी 300 की कीमतों में 60 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल एक्सयूवी 300 के बेस वैरियंट की कीमच 7.80 लाख रुपए है और डीजल वैरियंट की कीमत 8.49 लाख रुपए है।
Magnetti-Marelli कंपनी देगी एएमटी यूनिट्स
वहीं हाल ही में एक्सयूवी 300 का ऑटोमैटिक ट्रासंमिशन के साथ W6 वैरियंट स्पॉट किया गया। खबरों के मुताबिक एक्सयूवी 300 का एएमटी गियरबॉक्स Magnetti-Marelli से आउटसोर्स किया गया है। यही कंपनी मारुति में भी एएमटी यूनिट्स सप्लाई करती है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल जो एक्सयूवी 300 एएमटी फीचर के साथ आएगी, वह टेंपरेरी होगी, वहीं अगले साल 2020 में महिन्द्रा अपनी कारों में लगने वाले गियरबॉक्स के साथ लॉन्च करेगी।
मार्च में कर सकती है लॉन्च
वहीं खबरों के मुताबिक महिन्द्रा एक्सयूवी 300 के ऑटोमैटिक वैरिंयट को मार्च में लॉन्च कर सकती है। इसमें वहीं 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 5000 आरपीएम पर 110 पीएसस की पॉवर और 3500 आरपीएम पर 200 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं एक्सयूवी 300 पेट्रोल पर 17 किमी प्रति लीटर और डीजल पर 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं एएमटी वैरियंट का माइलेज भी मैनुअल वैरियंट के बराबर होगा।
आएगा सीएनजी वैरियंट भी
महिन्द्रा एक्सयूवी 300 एएमटी का डिजाइन महिन्द्रा की बड़ी एक्सयूवी 500 से प्रेरित है। साथ ही, महिन्द्रा एक्सयूवी 300 का सीएनजी वैरियंट अगले साल बीएस-6 मानक लागू होने से पहले ही लॉन्च हो सकता है। हालांकि महिन्द्रा ने एक्सयूवी 300 के पेट्रोल और डीजल इंजनों को नए मानकों के अनुरुप बनाया है। वहीं खबरें हैं कि नए नियम लागू होने के बाद पेट्रोल और डीजल वैरियंट की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि डीजल पॉवर्ड वैरियंट्स में 1 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।