110 km माइलेज देना वाला Okinawa PraisePro स्कूटर हुआ लॉन्च, 180 मिनट में होगा फुल चार्ज

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Okinawa ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर PraisePro को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 71,990 रुपये रखी है। Praise रेंज में कंपनी का यह तीसरा स्कूटर है। आइये जानते है इसकी खूबियां ।

जानें टॉप स्पीड
Okinawa PraisePro में 2kWh की लिथियम-आयन बैटरी और 1kW का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर है। कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर वॉटरप्रूफ है। यह स्कूटर Economy, Sport और Turbo समेत तीन राइडिंग मोड्स के साथ आता है। Economy मोड पर यह इसकी टॉप स्पीड 30-35 kmph है जबकि Sport मोड में यह 50-60 kmph की रफ्तार से चलता है इसके अलावा Turbo मोड पर यह 65-70 kmph की रफ्तार से चलता है।
110kmph की रफ्तार
कंपनी का दावा है कि Okinawa PraisePro फुल चार्ज होने के बाद 88 किलोमीटर और इकनॉमी मोड में 110 किलोमीटर तक तक की माइलेज देगा। फुल चार्ज होने में इसे 2-3 घंटे का समय लगेगा। सामान्य चार्जर से भी इसे चार्ज किया जा सकता है। इतना ही नहीं आप इसकी बैटरी को भी निकाल कर चार्ज कर सकतें हैं। सेफ्टी के लिए इस स्कूटर में आगे-पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
फीचर्स
Okinawa PraisePro में मोबाइल चार्जिंग यूएसबी पोर्ट और मोटर वॉक असिस्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ सेंट्रल लॉकिंग, की-लेस एंट्री और फाइंड माय स्कूटर फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गये हैं।