सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Renault upcoming sub-compact SUV seen during testing launch soon upcoming renault hbc sub compact suv spied know details renault hbc engine renault new suv hbc upcoming sub compact suv in india

Renault की भारत में आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लॉन्च, जानें डिटेल्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 28 Aug 2020 06:46 PM IST
विज्ञापन
Renault upcoming sub-compact SUV seen during testing launch soon upcoming renault hbc sub compact suv spied know details renault hbc engine renault new suv hbc upcoming sub compact suv in india
Renault HBC - फोटो : For Refernce Only
विज्ञापन
भारतीय कार बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट काफी आकर्षक और प्रतिस्पर्धा वाला बना हुआ है। विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियां बिक्री के लिहाज से इस हॉट सेगमेंट में अपने मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं या लाने की तैयारी में है। इसलिए Renault (रेनो) इसमें पीछे क्यों रहे। यही कारण है कि फ्रांस की यह ऑटोमेकर अपनी नई कार HBC के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की तैयारी कर रही है। रेनो की आनेवाली नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का कोडनेम HBC है। हालांकि कंपनी ने अपनी आने वाली एसयूवी के नाम का एलान नहीं किया है। भारत में रेनो इस नई कार की टेस्टिंग काफी समय से जारी है। एक बार फिर इस कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे यह अंदाजा लगता है कि कंपनी अपनी इस बहुप्रतीक्षित एसयूवी कार को भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है। 
Trending Videos

डिजाइन 
रिपोर्ट के मुताबिक एचबीसी पूरी तरह से ढकी हुई थी। लेकिन इसकी स्पाइ तस्वीरों में साइड और रियर प्रोफाइल की झलक मिलती है। जिससे इसके डिजाइन एलिमेंट का अंदाजा मिलता है। टेस्टिंग की कार को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेनो की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार का डिजाइन Renault Kwid (रेनो क्विड) हैचबैक कार से प्रभावित है। वास्तव में, HBC कोड नाम वाली यह कार एक उठी हुई क्विड कार जैसी दिखती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

लुक 
इस एसयूवी में दो स्लैट ग्रिल के साथ आएगी जिसके दोनों तरफ LED DRL मिलेंगे। साथ ही कार को दो प्रोजेक्टर लाइट्स भी दी जा सकती हैं। टेस्टिंग एसयूवी के पीछे दिया गया बूट गेट टेललाइट और विंडस्क्रीन का डिजाइन क्विड जैसा दिखाई देता है। इसके बम्पर पर दिया गया ब्लैक कलर इसे अलग लुक देता है। इससे पहले HBC की स्पाइ तस्वीरों से इसके फ्रंट लुक का भी मामूली अंदाजा मिलता है। 

इंजन 
Renault की आनेवाली HBC में CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इससे पहले इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल Renault Triber में किया गया था। इस एसयूवी में 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर, BS6 पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन ट्राइबर में 71 bhp का पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस इंजन में टर्बो यूनिट भी दिया जा सकता है जिससे ड्राइविंग का अनुभव बेहतर हो जाएगा। इस एसयूवी में पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा सकता है। 

फीचर्स
भारत में आगामी रेनो एसयूवी में ढेर सारे मॉडर्न फीचर्स दिए जा सकते हैं। जिसमें एक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट, कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed