वीडियो रिव्यू: रॉयल एनफील्ड हिमालयन एडवेंचर बाइक


रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की भारत में अलग ही धाक है, लोग नजरें गड़ाए इनके नए वर्जन का इंतजार करते रहते हैं। एनफील्ड की क्लासिक 350 के बाद हिमालयन रॉयल एनफील्ड की यह दूसरी बाइक है जिसे एबीएस वर्जन के साथ लांच किया गया है। नई हिमालयन में कंपनी ने ABS के अलावा कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है।
फीचर्स में क्या है खास
हिमालयन एक एडवेंचर टूरिंग बाइक है जिसके लुक्स की बात करें तो इसमें डिजिटल गियर इंडिकेटर के साथ, दो ट्रिप मीटर, एवरेज स्पीड डिस्प्ले, साइड स्टैंड इंडिकेटर, क्लॉक, टेंपरेचर गैज के साथ कंपास भी दिया है। हिमालयन के रियर टेल लैंप में बल्ब दिया गया है। बाइक में 21 इंच के फ्रंट टायर और 17 इंच के रियर टायर दिए गए हैं।

इंजन क्षमता
रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 सीसी का बीएस 4 फयूल इंजेक्शन, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल/एयर कुल्ड इंजन दिया गया है जो कि 24.2 बीएचपी की पावर और 32 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हिमालयन के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। हिमालयन में लगा लॉन्ग शार्क इंजन बाइक को लॉ आरपीएम पर भी टार्क ज्यादा देता है वहीं हाई आरपीएम पर ज्यादा टार्क नहीं देता है।
सस्पेंशन और ब्रेक
सस्पेंशन के लिए हिमालयन ABS के फ्रंट में 41एमएम का फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, वहीं इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में ABS के साथ 240 एमएम का डिस्क ब्रेक लगा है।
वीडियो

हिमालयन की खास बात यह है कि इसे साइड स्टैंड पर लगाये हुए आप स्टार्ट नहीं कर सकते हैं वहीं आप किसी भी गियर में चल रहे हों तो साइड स्टैंड लगाते ही यह बंद हो जाती है। यानि साइड स्टैंड एक तरह से बाइक के पुश स्टार्ट बटन का काम करता है।
माइलेज और कीमत
हिमालयन बाइक 25 से 30 किलामीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। लॉन्ग शॉर्क होने की वजह से इसका माइलेज बाकि बाइक्स से बेहतरीन है। बात करें कीमत की तो, इस बाइक की कीमत 1.79 लाख रुपए है।