Royal Enfield की मोटरसाइकिलों की दिसंबर महीने में 37 फीसदी बढ़ी बिक्री, टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड
साल 2020 का आखिरी महीना रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के लिए शानदार रहा। दरअसल कंपनी ने दिसंबर 2020 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जहां बिक्री में बढ़त दर्ज की गई। रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2020 में कुल 68,995 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि, दिसंबर 2019 में कंपनी के कुल 50,416 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी। यानी दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में कंपनी की बिक्री में 37 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
भारतीय बाजार की बात करें तो दिसंबर 2020 में Royal Enfield के कुल 65,492 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई। जबकि, दिसंबर 2019 में कंपनी ने 48,489 वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री की थी। दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में भारतीय बाजार में कंपनी के वाहनों की बिक्री में 35 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है।
एक्सपोर्ट की बात करें तो यहां कंपनी को बंपर बढ़त मिली है। दिसंबर 2020 में Royal Enfield ने कुल 3,503 इकाईयों की भारत से बाहर बिक्री की। जबकि, दिसंबर 2019 में कंपनी ने 1,927 वाहनों का निर्यात किया था। दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में कंपनी के निर्यात में 82 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई।
इससे पहले रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2020 में कुल 63,782 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि, नवंबर 2019 में कंपनी के कुल 60,411 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
भारतीय बाजार की बात करें तो नवंबर 2020 में Royal Enfield के कुल 59,084 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई। जबकि, नवंबर 2019 में कंपनी ने 58,292 वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री की थी। इस दौरान भारतीय बाजार में कंपनी के वाहनों की बिक्री में 1.36 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई।
नवंबर 2020 में Royal Enfield ने कुल 4,698 इकाईयों की भारत से बाहर बिक्री की। जबकि, नवंबर 2019 में कंपनी ने 2,119 वाहनों का निर्यात किया था। इस बीच कंपनी के निर्यात में 122 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई थी।