टेस्ला मॉडल Y पहली बार बनी पुलिस पेट्रोलिंग कार, न्यूयॉर्क में किया वर्ल्ड डेब्यू, देखें वीडियो
Tesla Model Y इलेक्ट्रिक पैट्रोल कार को अत्याधुनिक व्हेलन सेनकॉम कोर लाइटिंग तकनीक से लैस किया गया है। सेनकॉम कोर सिस्टम में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
विस्तार
मॉडल Y पुलिस कार के रूप में काम करेगी जिसे पुलिस के खुफिया विभाग को सौंपा गया है। पुलिस के कामकाज में सहायता के लिए इस कार में इसे लाइट्स, सायरन और रेडियो लगाए गए हैं। 19 इंच के जेमिनी व्हील्स पर लॉन्ग रेंज मिडनाइट सिल्वर मेटैलिक मॉडल Y को पुलिस की पेट्रोलिंग कारों के बेड़े में शामिल किया गया क्योंकि पुलिस विभाग वैकल्पिक ईंधन और ग्रीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक पैट्रोल कार को अत्याधुनिक व्हेलन सेनकॉम कोर लाइटिंग तकनीक से लैस किया गया है। सेनकॉम कोर सिस्टम में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें कार की स्पीड, कंफिगरेशन और एक्पैंसन विस्तार के साथ-साथ उन्नत स्वचालन और रिमोट कनेक्टिविटी के साथ पुलिस अधिकारी की सुरक्षा में इजाफा करता है।
Tesla Model Y Police Vehicle Makes World Debut in New York 🚔⚡️🗽 https://t.co/ZJKNNDltdw $TSLA #Tesla #EV @elonmusk
— Tesla New York (@TeslaNY) December 27, 2020
🎥: @HastingsPD pic.twitter.com/yAmIg5WT1C
रिपोर्ट में बताया गया है कि हेस्टिंग्स-ऑन-हडसन पुलिस विभाग ने एक मॉडल वाई कार को खरीदा है। इस खरीद से पांच वर्षों में ईंधन पर 8,525 डॉलर (करीब 6 लाख 26 हजार रुपये) की बचत हो सकती है। Tesla Model 3 (टेस्ला मॉडल 3) और Model S (मॉडल एस) के विभिन्न कारों को विभिन्न अमेरिकी राज्यों में पुलिस क्रूजर के रूप में सफलतापूर्वक शामिल किया गया है। और अब, यह Model Y (मॉडल वाई) कार है जो बहुत जल्दी लोकप्रिय होती जा रही है।