{"_id":"58de22d94f1c1be80463e99b","slug":"toyota-recall-2-9-million-cars-over-takata-airbag-concerns","type":"story","status":"publish","title_hn":"29 लाख कारों को फिर से दुरुस्त करेगी टोयोटा","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
29 लाख कारों को फिर से दुरुस्त करेगी टोयोटा
amarujala.com- presented by : अभिषेक मिश्रा
Updated Fri, 31 Mar 2017 10:03 PM IST
विज्ञापन
टोयोटा
विज्ञापन
विश्व प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने दुनियाभर से 29 लाख कारों को वापस मंगाया है। कंपनी के फैसले के पीछे टकाटा एयरबैग्स को कारण माना जा रहा है। न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार टोयोटा विश्व भर से उन कारों को वापस मंगा रही है, जिसमें टकाटा एयरबैग का इस्तेमाल किया गया है। टकाटा एयरबैग्स के कारण दुनिया की लगभग 10 करोड़ कारें प्रभावित हुई हैं।
Trending Videos
टकाटा एयरबैग्स की गर्मी बढ़ने के कारण फटने की खबरें सामने आ रही थी। अबतक एयरबैग्स फटने के कारण 16 लोगों की मौत चुकी है, जिसमें ज्यादातर मामले अमेरिका के हैं। खबरों की मानें तो कार वापस बुलाने का यह दुनिया का सबसे बड़ा फैसला है। टोयोटा के किसी भी डिलरशीप से इन कारों को लगभग तीन घंटे से चार घंटे में ठीक करके ग्राहक को वापस कर दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मार्च की शुरुआत में टकाटा ने अमेरिका की फेड्रल कोर्ट में अपनी गलती मानी थी। कंपनी ने कोर्ट में माना था कि उन्होंने एयरबैग के डिनोटर सिस्टम से जुड़ी जानकारी छुपाई थी। जिसके बाद टकाटा ने हरजाने के तौर पर लगभग 6,673.5 करोड़ रुपये चुकाने की बात कही थी।