बड़ा बदलाव: Toyota ने भारत में बंद किया सेडान Yaris का प्रोडक्शन, ये कार लेगी जगह
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Fri, 21 May 2021 12:29 PM IST
विज्ञापन
सार
मार्च 2021 में यारिस की केवल 871 यूनिट्स ही बिकी थीं। माना जा रहा है कि टोयोटा को इसी वजह से यारिस को बंद करने का फैसला लेना पड़ा। साथ ही, टोयोटा अपनी असेंबली लाइन में जगह बनाना चाहती है, क्योंकि कंपनी मारुति के साथ मिल कर क्रेटा को टक्कर देने के लिए एक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है...

Toyota Yaris Sedan
- फोटो : For Refernce Only