सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Toyota stopped production of sedan car Toyota Yaris in India, will be replace by Maruti Suzuki Ciaz Based Toyota Belta Sedan

बड़ा बदलाव: Toyota ने भारत में बंद किया सेडान Yaris का प्रोडक्शन, ये कार लेगी जगह

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Fri, 21 May 2021 12:29 PM IST
विज्ञापन
सार

मार्च 2021 में यारिस की केवल 871 यूनिट्स ही बिकी थीं। माना जा रहा है कि टोयोटा को इसी वजह से यारिस को बंद करने का फैसला लेना पड़ा। साथ ही, टोयोटा अपनी असेंबली लाइन में जगह बनाना चाहती है, क्योंकि कंपनी मारुति के साथ मिल कर क्रेटा को टक्कर देने के लिए एक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है...

Toyota stopped production of sedan car Toyota Yaris in India, will be replace by Maruti Suzuki Ciaz Based Toyota Belta Sedan
Toyota Yaris Sedan - फोटो : For Refernce Only
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टोयोटा अपने व्हीकल लाइन-अप में बड़ा बदलाव करने जा रही है। टोयोटा अपनी सेडान कार यारिस का प्रोडक्शन बंद करने जा रही है। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि यारिस की जगह कौन सी कार लेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि टोयोटा कंपनी अपनी सेडान कार यारिस की जगह मारुति सियाज का रीबैज वर्जन अपने लाइन-अप में शामिल कर सकती है। इससे पहले भी कई बार खबरें आई थीं कि बीएस6 लागू होने के बाद यारिस को बंद किया जा सकता है, लेकिन कंपनी ने इसे नए उत्सर्जन मानक वाले इंजन के साथ उतारा था।

loader
Trending Videos

टोयोटा यारिस का मुकाबला होंडा सिटी, ह्यूंदै वरना और मारुति सियाज से रहा है। लेकिन कीमत ज्यादा होने, कम स्पेशियस और फीचर की कमी के चलते यारिस बाजार में कभी अपनी जगह मजबूत नहीं कर पाई। अंदाजा लगा सकते हैं कि मार्च 2021 में भी यारिस की केवल 871 यूनिट्स ही बिकी थीं। माना जा रहा है कि टोयोटा को इसी वजह से यारिस को बंद करने का फैसला लेना पड़ा। वहीं दूसरी वजह यह भी मानी जा रही है कि टोयोटा अपनी असेंबली लाइन में जगह बनाना चाहती थी, क्योंकि कंपनी मारुति के साथ मिल कर क्रेटा को टक्कर देने के लिए एक एसयूवी पर काम कर रही है, जिसे 2022 तक लॉन्च किया जाना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती है, क्योंकि जापानी कार निर्माता कंपनी यारिस की जगह अपनी साझेदार कंपनी मारुति सुजुकी की सेडान कार सियाज का रीबैज अपने लाइनअप में शामिल करने वाला है। कंपनी ने इसे Toyota Belta नाम दिया है। जापान, चीन और मलेशिया में इसे बेल्टा कहा जाता है। बेल्टा लेटिन शब्द बेले से इंस्पायर है जिसका मतलब होता है खूबसूरत। टोयोटा बेल्टा पहले ही ग्लोबली टोयोटा के लाइन-अप में शामिल है। लेकिन कंपनी ने उस कार को भारत में लॉन्च करने की बजाय केवल उसका नाम अपने भारतीय लाइन-अप में शामिल किया है।  कंपनी इससे पहले बलेनो और विटारा ब्रेजा के रीबैज वर्जन ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर को अपने लाइन-अप में शामिल कर चुकी है।

बेल्टा में वहीं इंजन दिया जाएगा, जो मारुति सियाज में मिलता है। सियाज में 1.5 लीटर का के-सीरीज पेट्रोल इंजन आता है, जो SVHS यानी स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है। यह इंजन 104 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। जबकि यारिस में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 106 बीएचपी की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड सुपर सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed