Volkswagen Taigun का दूसरा टीजर वीडियो लॉन्च, जानें आपके लिए क्या होगा खास
फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने अपनी आने वाली Taigun सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का दूसरा टीजर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका टीजर जारी किया है। इस कार को खासकर भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को पिछले साल फरवरी महीने में हुए 2020 Auto Expo (2020 ऑटो एक्सपो) में सबसे पहले पेश किया था। यह एसयूवी कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर काम करेगी।
2021 brings a new beginning for us with the arrival of the most anticipated, energetic & vibrant #SUVW of the year - The #VolkswagenTaigun.
विज्ञापनविज्ञापन
Can't wait to get your hands on it? Join the exclusive #TaigunSquad & get the latest updates.#VolkswagenIndia #Volkswagen #YearOfTaigun pic.twitter.com/tkpjNr6jBL— Volkswagen India (@volkswagenindia) January 5, 2021
इससे पहले फॉक्सवैगन इंडिया ने Taigun का पिछले साल दिसंबर महीने में पहला टीजर वीडियो जारी किया था। उस समय इस एसयूवी को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था।
परफॉर्मेंस की बात करें तो Taigun कॉम्पैक्ट एसयूवी में पावर के लिए 1.0-लीटर का तीन सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड TSI पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसका इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी इसमें स्पीड 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड दे सकती है। वहीं, इसमें 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक का विकल्प मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) वेरिएंट नहीं देगी।
लॉन्च के बाद इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos, Renault Duster और MG Hector जैसी कारों से सीधा मुकाबला होगा।
Finally, it’s time to know the answer to the question which all of you have been waiting for #WhatIsTaigun ?
— Volkswagen India (@volkswagenindia) December 18, 2020
It’s a name that means more than what you expect.
Because it’s for an SUVW that is energetic, vibrant & much more. #VolkswagenTaigun #SUVW #VolkswagenIndia #Volkswagen pic.twitter.com/QdkOOvziG3