{"_id":"5a4afdf94f1c1bfe7a8b4af6","slug":"first-royal-enfield-bullet-with-reverse-gear-in-india","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ये है पहली रॉयल एनफील्ड बुलेट जिसमें है रिवर्स गियर","category":{"title":"Bike Review","title_hn":"बाइक रिव्यू","slug":"bike-review"}}
ये है पहली रॉयल एनफील्ड बुलेट जिसमें है रिवर्स गियर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 02 Jan 2018 09:06 AM IST
विज्ञापन

Bullet with Reverse gear
- फोटो : youtube
विज्ञापन
रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल पावरफुल होने के साथ काफी भारी भी होती हैं। इसके वजन के कारण कई ग्राहक इसे नापसंद भी करते हैं क्योंकि इसे पार्क करना और पीछे धकेलना काफी मुश्किल काम होता है।
पढ़ें: दूसरे राज्यों से पुरानी कार खरीदें या नहीं? जानिए फायदा होगा या नुकसान
हालांकि रॉयल एनफील्ड 350 बुलेट चलाने वाले एक शख्स ने इसका हल निकाल लिया है। जगदीश रावल नाम के शख्स ने अपनी बुलेट में रिवर्स गियर लगा डाला। आगे आने वाली वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे काम करता है ये रिवर्स गियर-

Trending Videos
पढ़ें: दूसरे राज्यों से पुरानी कार खरीदें या नहीं? जानिए फायदा होगा या नुकसान
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि रॉयल एनफील्ड 350 बुलेट चलाने वाले एक शख्स ने इसका हल निकाल लिया है। जगदीश रावल नाम के शख्स ने अपनी बुलेट में रिवर्स गियर लगा डाला। आगे आने वाली वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे काम करता है ये रिवर्स गियर-
वीडियो में देखिए रिवर्स गियर वाली 'बुलेट'
हालांकि यह बुलेट का पुराना मॉडल था जिस वजह से इसमें रिवर्स गियर लग पाया है। इस मॉडल में इंजन, गियरबॉक्स और क्लच अलग-अलग बंटे होते हैं। हालांकि मॉर्डन बाइक्स में इन्हें एक साथ दिया होता है। बता दें कि होंडा इकलौती ऐसी कंपनी है जो रिवर्स गियर वाली बाइक बनाती है। इस बाइक का नाम Gold Wing है। यह एक क्रूजर बाइक है जिसकी कीमत 26 लाख रुपए से शुरू होती है।