Bihar Crime: भागलपुर में रंगदारी मांगने पहुंचा कुख्यात बदमाश घायल, अपने ही हथियार से लगी चार गोलियां
Bihar News: भागलपुर के घोघा में ईंट भट्ठा मालिक से दो लाख की रंगदारी मांगने पहुंचे कुख्यात टिभा मंडल को छीनाझपटी में उसके ही हथियार से चार गोलियां लगीं। हालत गंभीर, मायागंज से पटना रेफर।
विस्तार
बिहार में गृह विभाग के मंत्री और पुलिस मुख्यालय के सख्त निर्देशों के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्नूचक इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े रंगदारी मांगने पहुंचे कुख्यात अपराधी को उसके ही हथियार से चार गोलियां लग गईं। गंभीर रूप से घायल अपराधी को पहले मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे पटना रेफर कर दिया गया। घटना मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे की है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
घर में घुसकर मांगी रंगदारी
यह घटना घोघा थाना क्षेत्र के पन्नूचक गांव स्थित हीरा ब्रिक्स ईंट भट्ठा के मालिक विनोद यादव के घर पर हुई। जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी टिभा मंडल अपने एक सहयोगी के साथ दो लाख रुपये की रंगदारी लेने पहुंचा था। उस समय घर में केवल विनोद यादव की पत्नी और बच्चे मौजूद थे। टिभा ने हथियार के बल पर गाली-गलौज करते हुए रंगदारी की मांग की और विनोद यादव को बुलाने को कहा। पत्नी ने तत्काल इसकी सूचना विनोद यादव को दी। सूचना मिलने पर विनोद अपने तीन भाइयों के साथ ईंट भट्ठा से घर पहुंचे। इसी दौरान अपराधी टिभा मंडल और विनोद यादव के बीच छीनाझपटी हो गई।
छीनाझपटी में चली गोली
छीनाझपटी के दौरान टिभा मंडल के देशी कट्टा से अचानक फायरिंग हो गई। एक गोली उसके पेट को चीरती हुई पीठ से बाहर निकल गई, जबकि तीन अन्य गोलियां शरीर के अलग-अलग हिस्सों में लगीं। चार गोलियां लगने से टिभा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना परिजनों ने घोघा थाना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही टिभा के गुर्गे ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए घायल अपराधी को लेकर भागलपुर की ओर फरार हो गए। मायागंज अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया।
पढ़ें: फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में कराया गया शिफ्ट, सड़कें दिखने लगी चौड़ी; लोग खुश
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही घोघा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। कहलगांव एसडीपीओ कल्याण आनंद भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से पूछताछ की। एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया कि टिभा मंडल दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने आया था। छीनाझपटी के दौरान उसे चार गोलियां लगी हैं। पीड़ित पक्ष के आवेदन और बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कुख्यात का आपराधिक इतिहास
घायल अपराधी की पहचान 30 वर्षीय टिभा मंडल के रूप में हुई है, जो घोघा क्षेत्र का कुख्यात बदमाश माना जाता है। वह नवगछिया इलाके के सुपारी किलर गैंग का सक्रिय सदस्य है। टिभा मंडल एक माह पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। टिभा के खिलाफ भागलपुर जिले के विभिन्न थानों में फिरौती, रंगदारी और हत्या सहित आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। करीब 15 वर्ष पहले टिभा मंडल ने अपने ही चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उसने इलाके में दहशत फैलाने के लिए लगातार रंगदारी, फिरौती और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया। उसके नाम से ही लोग सहमे रहते थे और पूरे क्षेत्र में उसका खौफ बना हुआ था।