{"_id":"674bf1d68b16aed83a01e9a7","slug":"bihar-factory-of-fake-seeds-and-fertilizers-busted-in-gaya-wrappers-fertilizers-and-wheat-seeds-recovered-2024-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बिहार में नकली बीज एवं खाद की फैक्ट्री का भंडाफोड़, ब्रांडेड कंपनी के रेपर और नकली सामान मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बिहार में नकली बीज एवं खाद की फैक्ट्री का भंडाफोड़, ब्रांडेड कंपनी के रेपर और नकली सामान मिले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sun, 01 Dec 2024 10:49 AM IST
विज्ञापन
सार
Gaya News: डीसीएम ने बताया कि मेरी कम्पनी के सैकड़ों नकली पैकेट यहां से बरामद किया गए हैं। इसमें साधारण गेहूं के बीज भरकर उसकी सप्लाई की जा रही थी। यह सामान बाजार में धड़ल्ले से बेचे जा रहे थे।

जांच में जुटी पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
गया जिले में नकली बीज एवं खाद बना रहे हैं। जिस फैक्ट्री यह सामान बन रहे थे वहां पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान ब्रांडेड कंपनी के रेपर, नकली खाद और बीज समेत समेत कई सामान मिले हैं। यह पूरी कार्रवाई शनिवार की देर रात्रि को हुई। मिली जानकारी के मुताबिक वजीरगंज थाना क्षेत्र के गया-राजगीर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 82 पर भीण्डस के पास एक गोदाम में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में गेहूं के नकली बीज, खाद और रासायनिक कीटनाशक दवा बरामद हुए। धावा दल में अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी शेरघाटी सहित अन्य पदाधिकारियों ने वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा एवं पुलिस बल शामिल थे।
विज्ञापन
Trending Videos
कम्पनी के प्रॉपराइटर पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई
श्री राम कंपनी लि गुड़गांव हरियाणा के डीसीएम अमरेंद्र कुमार राकेश ने कहा कि भीण्डस के पास संचालित श्री ज़ीएस एग्रो प्राइवेट लिमिटेड बीज विधायन केंद्र नामक फैक्ट्री में हमारी कंपनी के नकली सामान बेचे जाने की सूचना मिली। इसके बाद वजीरगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में वजीरगंज प्रखंड के क़ृषि विभाग के अधिकारियों के सहयोग से छापेमारी की गई तो हमलोग दंग रह गए। हमारी कंपनी के कई नकली सामान बेचे जा रहे थे। जांच में पता चला कि कम्पनी के प्रॉपराइटर हिमांशु मौर्य कुमार भी इस कारोबार में संलिप्त हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रंगने के लिए मिक्सचर मशीन भी बरामद की गई
छापेमारी के दौरान सैकड़ों बोरे गेहूं के बीज, विभिन्न कंपनियों के गेहूं बीज के रेपर, खाद और कीटनाशक दवा बरामद हुए। श्रीराम कम्पनी के डीसीएम ने बताया कि मेरी कम्पनी के सैकड़ों नकली पैकेट यहां से मिले हैं। इसमें साधारण गेहूं के बीज भरकर उसकी सप्लाई की जा रही थी। फैक्ट्री के अंदर नकली डीएपी खाद का भी निर्माण किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त क़ृषि विभाग के कुमार योगेश, मुरारी प्रसाद सिन्हा एवं पुलिस बल मौजूद थे।