सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News: Child prisoner dies in remand home in Gaya, family members create ruckus; made many allegations

Bihar News : रिमांड होम में बाल बंदी की मौत, परिजनों ने जमकर किया बवाल; पहले भी बाथरूम में लटकी मिली थी लाश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया Published by: आदित्य आनंद Updated Mon, 15 Jul 2024 11:19 AM IST
विज्ञापन
सार

चंदू पासवान ने कहा कि रिमांड होम से दो पुलिसकर्मियों के संरक्षण में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हमलोगों ने कहा था कि इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जाए। लेकिन, पुलिसकर्मियों ने एक नहीं सुनी।

Bihar News: Child prisoner dies in remand home in Gaya, family members create ruckus; made many allegations
घटना के बाद लगी भीड़। - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

गया के रिमांड होम में बंद बाल कैदियों की मौत का सिलसिला जारी है। पूर्व में रिमांड होम में बंद बाल कैदी की लाश बाथरूम में लटका हुआ मिला था। वहीं अस्पताल में पुलिस हिरासत में बाल कैदी की इलाज के दौरान लोगों द्वारा जबरन ले जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और बाल कैदी की मौत चर्चा का विषय बन गया। सोमवार की सुबह अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती बाल कैदी की इलाज के क्रम में मौत हो गई। बाल कैदी की मौत की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया।

Trending Videos


पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं
मृत बाल कैदी के भाई चंदू पासवान ने कहा कि रिमांड होम से दो पुलिसकर्मियों के संरक्षण में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हमलोगों ने कहा था कि इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जाए। लेकिन, पुलिसकर्मियों ने एक नहीं सुनी। हमलोगों का शक था कि इलाज के अभाव में मौत हो जाएगी। और, आज वहीं हुआ। आक्रोशित परिजन दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हैं। हालांकि, स्थानीय थाने की पुलिस लोगों को आश्वासन देकर हंगामे को शांत कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन


तीन दिनों से चल रहा था इलाज 
इस संबंध में रिमांड होम के अधिकारी लवलेश सिंह ने बताया कि बीते तीन दिनों से बाल कैदी बीमार चल रहा था। फेफड़े में पानी की शिकायत पहले से थी। जैसे ही बाल कैदी की बीमार होने की शिकायत मिली। उसके बाद बाल कैदी को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीन दिनों से इलाज चल रहा था। आज सुबह सूचना मिली कि इलाज के क्रम में बाल कैदी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाल कैदी गया शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मानपुर मोहल्ले का रहने वाला है। आर्म्स एक्ट में रिमांड होम में बंद था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed