सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   bihar two monks fights for donated money distribution at mahabodhi temple in bodh gaya

बिहार: महाबोधि मंदिर में चढ़ावे के बंटवारे पर दो बौद्ध भिक्षुओं में जूतमपैजार, एक को आईं गंभीर चोटें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बोधगया Published by: योगेश साहू Updated Mon, 14 Oct 2019 01:39 PM IST
विज्ञापन
bihar two monks fights for donated money distribution at mahabodhi temple in bodh gaya
महाबोधि मंदिर
loader
बिहार के बोधगया में स्थित महाबोधि मंदिर के परिसर में रविवार को दो बौद्ध भिक्षुओं के आपस में भिड़ जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार इस घटना में एक भिक्षु को गंभीर चोटें आई हैं। मंदिर परिसर की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर जैसे-तैसे मामला शांत कराया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस झगड़े की पीछे की वजह मंदिर में आए चढ़ावे का बंटवारा बताया जा रहा है।
Trending Videos


मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मंदिर के मुख्य पुजारी ने बोधगया थाने में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार रविवार को मुख्य मंदिर के बोधि वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना हो रही थी। परंपरा के अनुसार तीन माह का वर्षामास खत्म होने के बाद पूर्णिमा पर चीवर दान समारोह आयोजित किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रिपोर्ट के अनुसार, इस बार वियतनाम के श्रद्धालुओं ने चीवर दान किया था। पूजा स्थल से कुछ दूर 40-50 भिक्षु समूह में बैठे थे। इनको निमंत्रित नहीं किया गया था। इस बीच पूजा-प्रार्थना के दौरान हो-हल्ला शुरू हो गया। आरोप है कि ठाकुर नाम के भिक्षु ने हो हल्ला शुरू करते हुए एक अन्य भिक्षु के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी।

मारपीट में दूसरा भिक्षु घायल हो गया, उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट करने वाला भिक्षु मस्तीपुर इलाके का निवासी बताया गया है। स्थानीय एसएचओ मोहन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 

उन्होंने कहा कि हंगामा करने वाले भिक्षु को मंदिर परिसर से बाहर निकाल दिया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी के अनुसार इस झगड़े से विदेशी श्रद्धालु आहत हुए। उन्होंने ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। 

पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से दो लोगों की पहचान हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed