Bomb in Gwalior Express : बिहार पहुंची ट्रेन में मिले विस्फोटक, सीवान GRP थाने में झोला पहुंचा तो अफरातफरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कुमार जितेंद्र ज्योति
Updated Thu, 23 Mar 2023 01:06 AM IST
विज्ञापन
सार
Explosive in Train : यह किस्मत ही है कि ग्वालियर एक्सप्रेस मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार के सीवान पहुंच गई, लेकिन विस्फोट नहीं हुआ। विस्फोटक का झोला ट्रेन से उतारकर छह घंटे जीआरपी थाने में रहा। उसके बाद निष्क्रिय किया गया।

सीवान जीआरपी थाने में छह घंटे रहा बम, पटना से टीम ने पहुंचकर किया निष्क्रिय।
- फोटो : अमर उजाला
