सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Liquor mafia attacked the police team and damaged the vehicle,FIR entry

Bihar: शराब माफियाओं का आतंक, अवैध शराब पर कार्रवाई को पहुंची LTF टीम पर हमला, पुलिस वाहन तोड़ा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर Published by: दरभंगा ब्यूरो Updated Wed, 31 Dec 2025 03:03 PM IST
विज्ञापन
सार

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर मथुरापुर गांव में अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंची लिकर टास्क फोर्स की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया।

Liquor mafia attacked the police team and damaged the vehicle,FIR entry
शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला गाड़ी क्षतिग्रस्त
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदचौर मथुरापुर गांव में शराब माफियाओं का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है। अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंची लिकर टास्क फोर्स (एलटीएफ) की पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया।

Trending Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इलाके में अवैध शराब के भंडारण और कारोबार की सूचना मिलने के बाद एलटीएफ की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची थी। पुलिस टीम अभी स्थिति का जायजा ले ही रही थी कि पहले से घात लगाए बैठे दर्जनों शराब माफियाओं ने एकजुट होकर पुलिस वाहन पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने वाहन में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना गांव के सरपंच और वार्ड सदस्यों की मौजूदगी में हुई। इसके बावजूद शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पुलिस टीम पर हमला करने से भी परहेज नहीं किया। इस घटना ने एक बार फिर स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली और शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पढ़ें:  यौन शोषण का आरोपी फिर मांग रहा दो लाख रुपये, मुजफ्फरपुर में इंसाफ के लिए भटकती रही पीड़िता


घटना के बाद उजियारपुर थाना में अज्ञात शराब माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हमले में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed