{"_id":"677ceed001a0631d620101fc","slug":"bihar-news-aurangabad-police-arrested-three-ganja-smugglers-recovered-31-62-kg-woman-involved-in-smuggling-2025-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को दबोचा, 31.62 किलो बरामद, तस्करी में एक महिला भी शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को दबोचा, 31.62 किलो बरामद, तस्करी में एक महिला भी शामिल
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, औरंगाबाद
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 07 Jan 2025 02:37 PM IST
विज्ञापन
सार
औरंगाबाद पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को दबोच लिया है। साथ ही 31.62 किलो गांजा भी बरामद किया है। वहीं, तस्करों में एक महिला भी शामिल है।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
औरंगाबाद जिले में दाउदनगर पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से पुलिस ने 31.62 किलो गांजा भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल ने बताया कि मादक पदार्थों के उत्पादन, ब्रिकी और तस्करी को रोकने को लेकर औरंगाबाद पुलिस लगातार सघन अभियान चला रही है।

Trending Videos
बता दें कि अभियान के दौरान ही दाउदनगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि डेहरी से नासरीगंज पुल पार कर प्रमोद चौक होते हुए गांजा तस्करों का एक समूह गांजे की बड़ी खेप लेकर ओबरा की ओर जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और तीन गांजा तस्करों को प्रमोद चौक के पास धर दबोचा। तलाशी के दौरान तस्करों के पास रहे तीन ट्राली बैग और पिट्ठू बैग से कुल 31.62 किलो गांजा, दो स्मार्टफोन और 9,900 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार गांजा तस्करों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तस्करों की पहचान ओबरा थाना के गम्हारी निवासी नीरज कुमार, दाउदनगर थाना के चौरम निवासी शशि कुमार और ओबरा थाना के सदीपुर निवासी रेणु कुमारी के रूप में की गई है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में गांजा तस्करों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया है। इस मामले में भादंवि की सुसंगत धाराओं के तहत दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के बाद तीनों गांजा तस्करों को जेल भेज दिया गया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।