Bihar News: गया जी आ रहे बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, करेंगे पिंडदान और एकादश भागवत कथा
Bihar News: बागेश्वर धाम सरकार ने अपने फेसबुक पेज पर भी गया जी आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वे 10 से 16 सितंबर तक गया प्रवास करेंगे। इस दौरान अपने शिष्यों और भक्तों को एकादश भागवत कथा सुनाएंगे और श्राद्ध कार्य कराएंगे।
विस्तार
पितृपक्ष मेले के बीच बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 10 सितंबर को गया जी पहुंचेंगे। वे यहां अपने शिष्यों के साथ पितरों की आत्मशांति के लिए पिंडदान, तर्पण और त्रिपिंडी श्राद्ध कराएंगे। साथ ही एकादश भागवत कथा का आयोजन भी होगा।
गया जी तीर्थ के पुरोहित गजाधर लाल कटरियार ने सोमवार को बताया कि पंडित शास्त्री के आने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि शास्त्री के पूर्वज भी गया आकर अपने पितरों का पिंडदान और तर्पण कर चुके हैं। उनके वर्षो पुराने बही-खाते में इसका उल्लेख और हस्ताक्षर मौजूद है।
पढ़ें: सीतामढ़ी में नाबालिग लड़की की हत्या, गांव में दहशत; परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
बागेश्वर धाम सरकार ने अपने फेसबुक पेज पर भी गया जी आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वे 10 से 16 सितंबर तक गया प्रवास करेंगे। इस दौरान अपने शिष्यों और भक्तों को एकादश भागवत कथा सुनाएंगे और श्राद्ध कार्य कराएंगे। हालांकि इस दौरान उनका दिव्य दरबार आयोजित नहीं होगा।
कहां होगा कथा और पिंडदान का आयोजन, यह फिलहाल तय नहीं है। हालांकि बताया जा रहा है कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बोधगया के एक निजी रिसॉर्ट में ठहरेंगे और वहीं कथा एवं श्राद्ध कार्य सम्पन्न कराएंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में भी उन्होंने इसी स्थान पर अपने शिष्यों के साथ कथा कराई थी।