Bihar Politics: 'चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोप किए खारिज', जीतन मांझी बोले- यात्रा गलत नियत से की जा रही है
Bihar: जीतन राम मांझी ने कहा कि वोटों में गड़बड़ी हुई है तो उन्हें हलफनामा देकर थाने में मामला दर्ज कराना चाहिए। चुनाव आयोग ने भी इसके लिए अवसर दिया है। विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है, इसलिए इस तरह के कार्यक्रम कर रहा है।
विस्तार
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को बोधगया स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष की मतदाता अधिकार यात्रा को गैर-संवैधानिक करार दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि एनडीए गठबंधन के सहारे वोटों की चोरी हो रही है, लेकिन चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए ऐसे आरोपों को खारिज कर दिया है। आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची से मृत और बाहर रहने वाले व्यक्तियों के नाम हटाए जा रहे हैं। मांझी ने कहा कि यह संविधान के दायरे में किया जा रहा काम है और इससे घबराकर विपक्ष यात्रा निकाल रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी को लगता है कि वोटों में गड़बड़ी हुई है तो उन्हें हलफनामा देकर थाने में मामला दर्ज कराना चाहिए। चुनाव आयोग ने भी इसके लिए अवसर दिया है। विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है, इसलिए इस तरह के कार्यक्रम कर रहा है। लालू प्रसाद यादव पर टिप्पणी करते हुए मांझी ने कहा कि बार-बार यह कहना कि अबकी बार बदलाव होगा", केवल राजनीतिक बयानबाजी है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता फिर से अराजक माहौल नहीं चाहती।
पढ़ें: मुजफ्फरपुर में फ्लाई ऐश मशीन में काम करने के दौरान मजदूर की मौत, परिजनों का हंगामा; फैक्टरी सील
एनडीए की एकजुटता पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गठबंधन में सभी फैसले सर्वसम्मति से होते हैं, इसमें किसी तरह का मतभेद या दांव-पेंच नहीं चलता। उन्होंने बताया कि एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है और हमारी पार्टी भी इसका समर्थन करती है। मांझी ने विपक्ष से अपील की कि यदि वे लोकतंत्र की मजबूती चाहते हैं तो उपराष्ट्रपति चुनाव में भी सर्वसम्मति से उम्मीदवार के समर्थन में आएं।