सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar police abused retired teacher family captured in CCTV got viral video Supaul Bihar news

Bihar: रात में सेवानिवृत्त शिक्षक के घर पहुंच पुलिस ने की गाली-गलौज, CCTV में कैद हुई करतूत, जानें पूरा मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सुपौल Published by: कोसी ब्यूरो Updated Sat, 31 Jan 2026 05:38 PM IST
विज्ञापन
सार

सुपौल जिले के ललितग्राम थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त शिक्षक राम नारायण झा के घर पुलिस टीम द्वारा गाली-गलौज और जबरन घुसने का मामला सामने आया। घटना 25 नवंबर 2025 की रात हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Bihar police abused retired teacher family captured in CCTV got viral video Supaul Bihar news
सीसीटीवी में कैद पुलिसकर्मियों की करतूत। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुपौल जिले की ललितग्राम थाना पुलिस के खिलाफ सेवानिवृत्त शिक्षक राम नारायण झा के घर गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। पीड़ित शिक्षक मधुबनी पंचायत के वार्ड 13 निवासी राम नारायण झा ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, गृह सचिव, डीआईजी, डीएम, एसपी और त्रिवेणीगंज एसडीएम से शिकायत दर्ज कराई है। घटना बीते 25 नवंबर 2025 की रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें राम नारायण के घर दो गाड़ियों में पहुंची पुलिस टीम दिखाई दे रही है। फुटेज में कुछ पुलिस कर्मी सीसीटीवी कैमरे को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Trending Videos


घर में जबरन घुसने का प्रयास और गाली-गलौज

शिकायत में राम नारायण ने बताया कि 25 नवंबर की रात वह अपने घर में नहीं थे। रात 12:02 बजे ललितग्राम थाने की पुलिस उनके घर आई। टीम में एएसआई सुनील यादव और 06-07 अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे, जिन्होंने दरवाजे में धक्का देकर घर में जबरन घुसने का प्रयास किया। साथ ही राम नारायण की पत्नी केंदुला देवी से भी गाली-गलौज की गई। विशेष रूप से विराजी नामक एक पुलिस कर्मी द्वारा आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। राम नारायण ने बताया कि जब अगले दिन उन्होंने पुलिस से जानकारी लेने की कोशिश की, तो ललितग्राम थानाध्यक्ष ने अनभिज्ञता जताई। बाद में पता चला कि पुलिस कर्मियों को उन्हें कोर्ट से निर्गत नोटिस देने का काम सौंपा गया था, जिसे नियमानुसार डाक के माध्यम से भेजा जाना था।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Bihar: जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इंडो नेपाल सीमा पर SSB व STF के जाल में जानें कैसे फंसे आरोपी?

जमीन विवाद के चलते धमकाने का आरोप

राम नारायण झा का पूर्व से अपने पड़ोसियों से जमीन विवाद चल रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने विपक्षियों के प्रभाव में आकर उनके परिवार को धमकाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि शिकायत 01 दिसंबर को दर्ज कराई गई थी, लेकिन तब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद राम नारायण ने ललितग्राम थानाध्यक्ष और एएसआई सुनील यादव के विरुद्ध कोर्ट में मुकदमा दायर किया। त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जांच जारी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed