सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Lathicharge demanding justice: Chennai triple murder angers protesters

Bihar News: चेन्नई हत्याकांड पर शेखपुरा में उबाल, सड़क पर उतरे परिजन, लाठीचार्ज से बढ़ा तनाव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शेखपुरा Published by: मुंगेर ब्यूरो Updated Sat, 31 Jan 2026 07:44 PM IST
विज्ञापन
सार

तमिलनाडु के चेन्नई में शेखपुरा के मजदूर गौरव कुमार, उनकी पत्नी और डेढ़ साल के बेटे की नृशंस हत्या के बाद जिले में आक्रोश फैल गया। शनिवार को परिजनों, छात्रों और स्थानीय लोगों ने जिला मुख्यालय के त्रिमुहानी मोड़ पर मुख्य बाईपास जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Lathicharge demanding justice: Chennai triple murder angers protesters
प्रदर्शन करते लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बिहार के शेखपुरा जिले के एक मजदूर परिवार की नृशंस सामूहिक हत्या के बाद जिले में भारी आक्रोश फैल गया है। इस जघन्य घटना के विरोध में शनिवार को पीड़ित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शहर के मुख्य बाईपास को जाम कर घंटों हंगामा किया।
Trending Videos


चेन्नई में हुई थी पूरे परिवार की हत्या

दरअसल, शेखपुरा जिले के टाउन थाना क्षेत्र के पथलाफार गांव निवासी गौरव कुमार, उनकी पत्नी और डेढ़ साल के मासूम बेटे की पिछले दिनों तमिलनाडु में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घटना के विरोध में शनिवार को जिला मुख्यालय के त्रिमुहानी मोड़ पर लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मृतक के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में कोचिंग संस्थानों से जुड़े छात्र और स्थानीय लोग शामिल हुए। सड़क जाम के कारण शेखपुरा–बरबीघा–लखीसराय मुख्य मार्ग पर लगभग आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आम यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन


शेखपुरा में फूटा गुस्सा

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि किसी तरह गौरव कुमार का शव चेन्नई से लाया गया, जिसमें करीब एक लाख रुपये खर्च हो गए। इसके बाद उनकी पत्नी और डेढ़ साल के बेटे का शव भी चेन्नई में ही बरामद हुआ, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण परिजन दोनों शवों को शेखपुरा नहीं ला पा रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि अब तक न तो राज्य सरकार और न ही जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस सहायता उपलब्ध कराई गई है।

ये भी पढ़ें- Bihar: जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इंडो नेपाल सीमा पर SSB व STF के जाल में जानें कैसे फंसे आरोपी?

न्याय और मदद की मांग को लेकर चल रहे इस प्रदर्शन के दौरान स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई, जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हालात बिगड़ते चले गए। पुलिस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी गई। इस घटना ने एक ओर जहां प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं पीड़ित परिवार का दर्द और गहरा गया है। वहीं, टाउन थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर जाम हटवाया गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद यातायात बहाल कर दिया गया।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed