{"_id":"6589a4e30f95702757030b15","slug":"mortal-remains-of-nawada-soldier-chandan-kumar-martyred-in-terrorist-attack-in-poonch-reached-gaya-airport-2023-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: ‘होली पर आएंगे तो पक्का घर बनवाएंगे', जवान वादा करके गया लेकिन शहीद हो गया; पढ़ें पूरी खबर...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: ‘होली पर आएंगे तो पक्का घर बनवाएंगे', जवान वादा करके गया लेकिन शहीद हो गया; पढ़ें पूरी खबर...
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नवादा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 25 Dec 2023 09:21 PM IST
विज्ञापन
सार
Poonch Terrorist Attack: शहीद जवान चंदन कुमार के बड़े भाई पीयूष कुमार ने बताया कि जब घटना हुई थी तो उस वक्त वे टीवी पर न्यूज देख रहे थे। उसमें सुना कि कई जवान शहीद हुए हैं, लेकिन हमें क्या पता था कि हमारे भाई चंदन कुमार भी शहीद हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...।

शहीद चंदन कुमार को श्रद्धांजलि देते जवान
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
जम्मू और कश्मीर के पूंछ में पिछले 21 दिसंबर को हुए आतंकी हमले में बिहार के नवादा के शहीद हुए चंदन कुमार का पार्थिव शरीर आज सोमवार को गया एयरपोर्ट पहुंचा। जहां से सड़क मार्ग से नवादा के लिए रवाना हुआ। एयरपोर्ट पर सेना के अधिकारी और जवानों ने उन्हें सलामी दी। शहीद जवान चंदन कुमार ने 2017 में सेना में ज्वाइन की थी। वह 89 आर्म्ड रेजीमेंट में जवान थे। सेना के जवान चंदन की 2022 में ही शादी हुई थी। घर में पत्नी, मां-पिता और दो भाई हैं। एक भाई किराना का दुकान चलाते हैं तो दूसरे भाई निजी विद्यालय में शिक्षक हैं। सेना के जवान चंदन होली की छुट्टी लेकर अपने घर नवादा आने वाले थे। शहीद जवान की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई थी।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, गया एयरपोर्ट परिसर में ही ऑफिसर प्रशिक्षण अकादमी के अधिकारी और सेना के जवानों ने चंदन कुमार को सलामी दी। इस दौरान शहीद जवान के परिवार के कई सदस्य भी मौजूद रहे। साथ ही गया जिला प्रशासन की ओर से डीडीसी विनोद दुहन और एएसपी रवीश कुमार सहित कई थानों पुलिस उपस्थित रहे। इस मौके पर जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार और लोजपा के अरविंद सिंह सहित कई नेता शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहीद जवान चंदन कुमार के बड़े भाई पीयूष कुमार ने बताया कि जब घटना हुई थी तो उस वक्त वे टीवी पर न्यूज देख रहे थे। उसमें सुना कि कई जवान शहीद हुए हैं, लेकिन हमें क्या पता था कि हमारा भाई भी शहीद हुआ है। थोड़ी देर बाद फोन पर जानकारी मिली कि चंदन कुमार शहीद हो गए हैं। वहीं, बिहार सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का कोई भी मंत्री मिलने तक नहीं आया। जातीय जनगणना इसलिए कराई गई थी कि भूमिहार या ब्राह्मण के पास नहीं जाना है। बिहार सरकार के किसी मंत्री ने एक ट्वीट तक नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार ने शहीद जवान के परिजनों को 50 लाख रुपये, एक आश्रित को नौकरी और शहीद के नाम से सड़क बनाने की घोषणा की है और बिहार सरकार ने क्या किया है। पीयूष कुमार ने कहा कि नवंबर 2023 में चंदन घर से गया था, तब कहा था कि होली के समय आएंगे तो खपरैल और मिट्टी के मकान को तोड़कर पक्का मकान बनाएंगे।