सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar: A tragic boat accident in the Ganga river in Khagaria took the lives of two innocent people

Bihar News: गंगा ने छीने दो मासूम चिराग, प्रतिबंधित नाव बनी काल; नाव मालिक पर दर्ज हुई प्राथमिकी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खगड़िया Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 30 Jul 2025 07:20 PM IST
विज्ञापन
सार

 Bihar: घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर गोगरी अंचलाधिकारी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जांच में नाव के प्रतिबंधित होने की पुष्टि होते ही प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए नाव मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Bihar: A tragic boat accident in the Ganga river in Khagaria took the lives of two innocent people
जिलाधिकारी के आदेश पर मुआवजा राशि प्रदान की गई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत बिन्द टोली में गंगा नदी में हुई दर्दनाक नाव दुर्घटना ने दो मासूमों की जान ले ली। हादसा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण चारा लाने के लिए गंगा पार कर रहे थे। इसी दौरान असंतुलित होकर एक निजी नाव पलट गई, जिससे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

loader
Trending Videos

चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस नाव से चारा ढोया जा रहा था, वह बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रतिबंधित ‘छोटी डेंगी नाव’ श्रेणी की थी। इसके बावजूद बिन्द टोली, इमादपुर निवासी रुदल सिंह द्वारा इस नाव का अवैध रूप से परिचालन किया जा रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: ईंट भट्ठा संचालक की अपहरण के बाद हत्या, मुजफ्फरपुर में फेंका गया शव; पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर गोगरी अंचलाधिकारी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जांच में नाव के प्रतिबंधित होने की पुष्टि होते ही प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए नाव मालिक रुदल सिंह के विरुद्ध राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर प्रत्येक मृतक के परिजन को ₹4,00,000 की अनुग्रह राशि तत्काल प्रदान की गई। ₹8 लाख की कुल मुआवजा राशि गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी और सीओ दीपक कुमार ने मृतक परिवारों के घर जाकर सौंपी। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है और गैरकानूनी रूप से चल रहे नौका परिचालन पर सख्त निगरानी की बात कही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed