Bihar Crime: मुंगेर में दहेज प्रताड़ना को लेकर विवाहिता की हत्या, अधजली अवस्था में मिला शव; पति गिरफ्तार
Bihar: तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात हरपुर थानाध्यक्ष सोनू कुमार को सूचना मिली थी कि संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई है और ससुराल वाले शव को गायब करने का प्रयास कर रहे हैं।

विस्तार
मुंगेर के टेटिया बंबर प्रखंड के हरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंभूगंज गांव में शुक्रवार की रात दहेज प्रताड़ना के कारण एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया, लेकिन मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधजली अवस्था में शव बरामद किया।

मृतका की पहचान शंभूगंज निवासी अजीत कुमार की 35 वर्षीय पत्नी संगीना कुमारी के रूप में हुई है। मृतका के पिता वीरेंद्र कुमार सिंह, निवासी शिवनगर, ने बताया कि वर्ष 2013 में उनकी पुत्री की शादी अजीत कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा पैसों की लगातार मांग की जाती थी। हाल ही में 27 अगस्त को अजीत कुमार ने फोन कर 5 लाख रुपये की मांग की थी और धमकी दी थी कि पैसे नहीं मिलने पर बेटी की जान ले ली जाएगी।
पढ़ें: छोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम; लगाया ये आरोप
पिता के अनुसार, जब वे बेटी के ससुराल पहुंचे तो संगीना घर की सीढ़ी के पास अधजली अवस्था में मृत पड़ी थी। उन्हें देखते ही पति अजीत कुमार, चाचा ससुर सुरो मंडल, चचेरा देवर नीतीश कुमार समेत अन्य ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से पति अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मृतका के पिता वीरेंद्र कुमार सिंह, परिजन रघुनंदन सिंह और बहन प्रिया कुमारी ने भी पुलिस को अपने बयान दिए हैं।
तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात हरपुर थानाध्यक्ष सोनू कुमार को सूचना मिली थी कि संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई है और ससुराल वाले शव को गायब करने का प्रयास कर रहे हैं। थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तो सीढ़ी के पास संगीना का शव मिला। पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई है। हत्या के आरोप में मृतका के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है। पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर पति अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।