सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar Crime: Married woman murdered in Munger over dowry harassment, body found in half-burnt state

Bihar Crime: मुंगेर में दहेज प्रताड़ना को लेकर विवाहिता की हत्या, अधजली अवस्था में मिला शव; पति गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर Published by: शबाहत हुसैन Updated Sat, 30 Aug 2025 07:50 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात हरपुर थानाध्यक्ष सोनू कुमार को सूचना मिली थी कि संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई है और ससुराल वाले शव को गायब करने का प्रयास कर रहे हैं।

Bihar Crime: Married woman murdered in Munger over dowry harassment, body found in half-burnt state
रोते बिलखते परिजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंगेर के टेटिया बंबर प्रखंड के हरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंभूगंज गांव में शुक्रवार की रात दहेज प्रताड़ना के कारण एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया, लेकिन मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधजली अवस्था में शव बरामद किया।

loader
Trending Videos

मृतका की पहचान शंभूगंज निवासी अजीत कुमार की 35 वर्षीय पत्नी संगीना कुमारी के रूप में हुई है। मृतका के पिता वीरेंद्र कुमार सिंह, निवासी शिवनगर, ने बताया कि वर्ष 2013 में उनकी पुत्री की शादी अजीत कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा पैसों की लगातार मांग की जाती थी। हाल ही में 27 अगस्त को अजीत कुमार ने फोन कर 5 लाख रुपये की मांग की थी और धमकी दी थी कि पैसे नहीं मिलने पर बेटी की जान ले ली जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: छोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम; लगाया ये आरोप

पिता के अनुसार, जब वे बेटी के ससुराल पहुंचे तो संगीना घर की सीढ़ी के पास अधजली अवस्था में मृत पड़ी थी। उन्हें देखते ही पति अजीत कुमार, चाचा ससुर सुरो मंडल, चचेरा देवर नीतीश कुमार समेत अन्य ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से पति अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मृतका के पिता वीरेंद्र कुमार सिंह, परिजन रघुनंदन सिंह और बहन प्रिया कुमारी ने भी पुलिस को अपने बयान दिए हैं।

तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात हरपुर थानाध्यक्ष सोनू कुमार को सूचना मिली थी कि संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई है और ससुराल वाले शव को गायब करने का प्रयास कर रहे हैं। थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तो सीढ़ी के पास संगीना का शव मिला। पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई है। हत्या के आरोप में मृतका के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है। पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर पति अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed