Bihar Crime: घात लगाए बैठे शूटरों ने कपड़ा कारोबारी को मारी गोली, बेगूसराय में दहशत; पुलिस पहुंची
Bihar Crime: बेगूसराय में कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद शहजाद की घात लगाकर नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने रंगदारी विवाद का आरोप लगाया है। 24 घंटे में दूसरी हत्या से जिले में दहशत बढ़ी, पुलिस सीसीटीवी और कई एंगल से जांच में जुटी है।
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद शहजाद की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात वीरपुर थाना क्षेत्र के परबंदा बाबा स्थान के पास सुबह के वक्त हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हथियारबंद अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही शहजाद बाइक से वहां पहुंचे, बदमाशों ने उन्हें घेरकर नजदीक से ताबड़तोड़ गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। परिजनों का आरोप है कि अपराधी उनसे लगातार रंगदारी की मांग कर रहे थे, इसी को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अभी सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। महज 24 घंटे पहले छौराही थाना क्षेत्र में जेडीयू नेता व पूर्व पंचायत अध्यक्ष निलेश कुमार की भी गोली मारकर हत्या हुई थी, जिससे जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
पढ़ें: 10वीं बार CM बनने के बाद नीतीश कुमार का पहला चंपारण दौरा, योजनाओं को लेकर किया निरीक्षण
सूचना मिलते ही एसपी मनीष मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्र करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि मामले को जल्द सुलझाने के लिए टीम लगातार काम कर रही है। लगातार हो रही हत्याओं से आम लोगों में भय और तनाव का माहौल है।