सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar: Husband turned out to be the kidnapper of his wife, police arrested two people including the husband

Bihar News: पति ही निकला पत्नी का किडनैपर, पुलिस ने पति सहित दो को दबोचा; महिला सकुशल बरामद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शेखपुरा Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 27 Aug 2025 07:40 PM IST
सार

Bihar: पीड़िता ने बताया कि जैसे ही वह न्यायालय के पश्चिम दरवाजे पर पहुंची तो वहां पहले से घात लगाए बैठे आरोपी पति अपने साथियों के साथ मिलकर स्वाति को जबरन कार में बैठाकर फरार हो गया। इस दौरान स्वाति ने किसी तरह अपने पिता को मोबाइल से सूचना दी। जिसके बाद पीड़िता के पिता अनिरुद्ध महतो ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

विज्ञापन
Bihar: Husband turned out to be the kidnapper of his wife, police arrested two people including the husband
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शेखपुरा में उसे वक्त सनसनी मच गया है  जब कोर्ट में गवाही देने जा महिला को  फिल्मी स्टाइल में उसके पति ने ही दो युवकों के साथ मिलकर फोर व्हीलर कार में महिला को जबरदस्ती उठाकर किडनैप कर लिया , घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई । घटना नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है । बाद में महिला के पिता कि शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को जमुई से बरामद कर लिया साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है । 

Trending Videos


दरअसल मामला बिहार के शेखपुरा जिले का है, जहां मंगलवार को सिविल कोर्ट के मुख्य गेट के पास एक महिला को किडनैप कर लिया गया , मिली जानकारी में बताया गया है कि तलाक मामले की सुनवाई के लिए महिला पहुंची, जिसका उसके पति ने अपहरण कर लिया । पीड़िता की पहचान स्वाति कुमारी (24 वर्ष) के रूप में हुई है। वर्ष 2021 में उसकी शादी करंडे थाना क्षेत्र के अस्थावा गांव निवासी योगेंद्र कुमार से हुई थी। शादी के बाद पति के लगातार प्रताड़ना से महिला तंग आ गई थी। पीड़ित स्वाति ने सिविल कोर्ट में तलाक का मुकदमा दायर किया था। मंगलवार को इसी मामले की सुनवाई के लिए वह अकेले कोर्ट आई थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पढे़ं;  सीवान में बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ का 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन, जानें

पीड़िता ने बताया कि जैसे ही वह न्यायालय के पश्चिम दरवाजे पर पहुंची तो वहां पहले से घात लगाए बैठे आरोपी पति अपने साथियों के साथ मिलकर स्वाति को जबरन कार में बैठाकर फरार हो गया। इस दौरान स्वाति ने किसी तरह अपने पिता को मोबाइल से सूचना दी। जिसके बाद पीड़िता के पिता अनिरुद्ध महतो ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सरसा गांव से पीड़िता को बरामद कर लिया । इसके साथ ही घटना में शामिल आरोपी पति योगेंद्र कुमार उर्फ योगी कुमार और कार चालक शिवकुमार केवट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल की गई XUV कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया गया है ।

लोकेशन के आधार पर छापेमारी
नगर थाना के एएसआई जय कुमार यादव ने बताया की शिकायत मिलने के बाद हमलोगों ने आरोपियों का टावर लोकेशन खंगालना शुरू किया, जिसमें जमुई में आरोपियों का लोकेशन मिला, जिसके बाद पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया । घटना में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कारवाई की जा रही है ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed