{"_id":"69363ab162cbf4c79a083f1d","slug":"bihar-news-a-young-man-died-tragically-in-a-collision-between-two-bikes-on-nh-333-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: NH-333 पर दो बाइक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल; परिवार में कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: NH-333 पर दो बाइक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल; परिवार में कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमुई
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Mon, 08 Dec 2025 08:10 AM IST
सार
Bihar: जमुई में रविवार को भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
विज्ञापन
मौके पर जुटी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जमुई टाउन थाना क्षेत्र के लगमा नहर के समीप रविवार की देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मृतक युवक की पहचान नया मोहल्ला अमरथ निवासी मो. इलियास के 20 वर्षीय पुत्र अरमान अंसारी के रूप में हुई है। घायल युवक को स्थानीय लोगों ने तत्काल शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार अरमान अंसारी महिसौड़ी मोहल्ला स्थित एक दुकान में बाइक मैकेनिक का कार्य सीख रहा था। रोज की तरह वह रविवार को भी महिसौड़ी गया हुआ था। काम समाप्त होने के बाद वह रात में बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान लगमा नहर के नजदीक सिकंदरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। अरमान को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर टाउन थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।दुर्घटना की खबर मिलते ही अरमान अंसारी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
पढे़ं: कैमूर में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत; दो की हालत गंभीर
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि अरमान नौ भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और परिवार का सहारा माना जाता था। उसकी अचानक मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। इस संबंध में टाउन थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस दुर्घटना की वजहों का पता लगाने और दूसरी बाइक का पता लगाने में जुटी है।