Bihar News: किऊल से रवाना हुई अमृत भारत एक्सप्रेस, प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन; लोगों में खुशी की लहर
Bihar: बताया जा रहा है कि ट्रेन दोपहर 2:50 बजे किऊल स्टेशन पहुंची और 2:55 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गई। स्टेशन परिसर में भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे, जो ट्रेन की भव्यता और आधुनिक सुविधाओं को देखने के लिए उमड़े थे। इस मौके पर स्टेशन परिसर उत्साह और गर्व के माहौल से गूंज उठा।

विस्तार
बुधवार को किऊल रेलवे स्टेशन पर ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब मालदा टाउन-भागलपुर-लखनऊ (गोमती नगर) मार्ग पर चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी से वर्चुअल माध्यम से किया। इसके साथ ही ट्रेन को राष्ट्र को समर्पित कर दिया गया।

स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, रेलवे के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव कुमार और किऊल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य सह भाजपा जिला मंत्री हिमांशु पटेल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर लोको पायलट को माला पहनाकर एवं फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
ट्रेन दोपहर 2:50 बजे किऊल स्टेशन पहुंची और 2:55 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गई। स्टेशन परिसर में भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे, जो ट्रेन की भव्यता और आधुनिक सुविधाओं को देखने के लिए उमड़े थे। इस मौके पर स्टेशन परिसर उत्साह और गर्व के माहौल से गूंज उठा।
पढ़ें: पचरुखिया और लुटुआ के जंगलों से कमांड आईईडी बरामद, सुरक्षाबलों ने नक्सली साजिश की नाकाम
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें एक महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें, जिनकी हम केवल कल्पना ही कर सकते थे, अब देश की धरती पर हकीकत बन चुकी हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि, रेलवे अधिकारी और आम नागरिक उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से इस क्षेत्र के यात्रियों को लखनऊ सहित अन्य प्रमुख शहरों तक तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी। इससे क्षेत्रीय संपर्क को बल मिलेगा और आर्थिक व सामाजिक गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी।