सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar News: Encroachment Removal Campaign Launched Simultaneously in Jamui Strict Action in All 10 Blocks

Bihar News: जमुई में एक साथ चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, सभी 10 प्रखंडों में प्रशासन की सख्त कार्रवाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमुई Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 10 Dec 2025 08:52 PM IST
सार

Jamui News: जमुई में बुधवार को सभी 10 प्रखंडों में एक साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मुख्य बाजारों से अवैध कब्जे हटाए गए। प्रशासन ने दोबारा अतिक्रमण पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
 

विज्ञापन
Bihar News: Encroachment Removal Campaign Launched Simultaneously in Jamui Strict Action in All 10 Blocks
जमुई में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जमुई जिले में बुधवार को जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दोपहर एक बजे से शुरू हुए इस अभियान को जिले के सभी 10 प्रखंडों में एक साथ संचालित किया गया। इसमें जमुई मुख्यालय के साथ बरहट, लक्ष्मीपुर, सिकंदरा, झाझा, चकाई, सोनो, अलीगंज, खैरा और गिद्धौर शामिल रहे। अचानक हुई इस व्यापक कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

Trending Videos

 
मुख्य बाजार में हटे अवैध कब्जे
जिला मुख्यालय में अभियान की शुरुआत कचहरी चौक से हुई, जो महाराजगंज रोड होते हुए सब्जी मंडी तक चली। मुख्य बाजार क्षेत्र में सड़क, फुटपाथ और सरकारी जमीन पर बने अवैध कब्जों को हटाया गया। प्रशासन ने इस दौरान साफ संदेश दिया कि सरकारी भूमि पर दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
डीएम के निर्देश पर चला अभियान
यह अभियान जिलाधिकारी नवीन के निर्देश पर चलाया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार के नेतृत्व में अंचल अधिकारी ललिता देवी, सिटी मैनेजर, नगर परिषद की टीम और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहे। प्रशासन ने जेसीबी और बुलडोजर की मदद से वर्षों से बने अस्थायी ढांचों को हटाया।
 
कहीं तीखी नोकझोंक, फिर भी कार्रवाई जारी
अभियान के दौरान कई स्थानों पर दुकानदारों और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली, लेकिन प्रशासन ने किसी दबाव में आए बिना कार्रवाई जारी रखी। मुख्य सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर बने अस्थायी निर्माण कुछ ही घंटों में हटा दिए गए।
 
पहले से दी गई थी सूचना
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई अचानक नहीं की गई थी। एक सप्ताह पहले से ही शहर और प्रखंड क्षेत्रों में माइक के माध्यम से लोगों को सूचित किया जा रहा था कि वे अपने अवैध कब्जे स्वयं हटा लें। इस सूचना के बाद कई व्यापारियों ने समय रहते अपनी दुकानें और ठेले हटा लिए थे।

यह भी पढ़ें- Bihar: अतिक्रमण हटाने के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन, बताया- गरीबों पर अत्याचार; वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
 
छोटे दुकानदारों की उम्मीदें और मांग
अभियान के दौरान ठेला, खोमचा और झोपड़ी बनाकर दुकान चलाने वाले कई छोटे दुकानदारों ने प्रशासन की कार्रवाई को आवश्यक बताया। साथ ही उन्होंने यह मांग भी रखी कि उनके लिए सुरक्षित स्थानों पर वेंडर जोन बनाए जाएं, ताकि उनका रोजगार प्रभावित न हो। इस पर जिलाधिकारी ने पहले ही उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही थी।
 
प्रशासन की कार्रवाई बनी चर्चा का विषय
जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ चले इस अभियान ने लोगों का ध्यान खींचा। मुख्य सड़कों के चौड़ीकरण, यातायात व्यवस्था को सुचारु करने और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से की गई इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोग उम्मीद जता रहे हैं कि इसका असर लंबे समय तक देखने को मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed