Bihar News: रफ्तार का कहर! टेंपो-ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, महिला की मौके पर मौत
जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में गिद्धौर–झाझा मुख्य मार्ग एनएच-333 पर गंगरा मोड़ के पास तेज रफ्तार टेंपो के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से 45 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
विस्तार
जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धौर–झाझा मुख्य मार्ग एनएच-333 पर गंगरा मोड़ के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 45 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार टेंपो के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने के कारण यह हादसा हुआ। मृतका की पहचान पतसंडा महादलित टोला निवासी उमेश मांझी की पत्नी सावित्री देवी उर्फ हुरवा देवी के रूप में की गई है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि परिजनों में कोहराम छा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झाझा की ओर से गिद्धौर की दिशा में आ रहा एक टेंपो तेज रफ्तार में था। गंगरा मोड़ के समीप चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और टेंपो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो में सवार सावित्री देवी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना प्रतीत हो रहा है, हालांकि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दुर्घटना के समय ट्रक सड़क किनारे किस परिस्थिति में खड़ा था और हादसे में उसकी भूमिका कितनी रही। हादसे के बाद टेंपो चालक मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। इधर, सावित्री देवी की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।