Bihar: पेंटोग्राफ तार में फंसा, जमालपुर पर दो घंटे तक रेल परिचालन ठप; जयनगर-हावड़ा सहित चार ट्रेनें प्रभावित
Bihar: जमालपुर स्टेशन के पास शंटिंग के दौरान इंजन का पेंटोग्राफ ओएचई तार में फंस गया, जिससे अप-डाउन लाइन पर करीब दो घंटे रेल परिचालन ठप रहा। कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। तकनीकी टीम ने मरम्मत कर 7:45 बजे संचालन बहाल किया।
विस्तार
जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर सोमवार सुबह शंटिंग के दौरान एक इंजन का पेंटोग्राफ ओवरहेड विद्युत (ओएचई) तार में फंस गया, जिससे रेल परिचालन लगभग दो घंटे ठप रहा। घटना सुबह 5:35 बजे हुई, जब पांच नंबर लाइन से शंटिंग के लिए आगे बढ़ रहा इंजन संख्या 22254 अचानक तार में उलझ गया। मौके पर मौजूद रेलकर्मियों ने तुरंत स्टेशन प्रबंधन को सूचित कर ओएचई लाइन की बिजली आपूर्ति काट दी।
बिजली बंद होते ही अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। तकनीकी टीम त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुँची और पेंटोग्राफ व ओएचई के क्षतिग्रस्त हिस्सों की जांच व मरम्मत शुरू की। इस दौरान जयनगर–हावड़ा एक्सप्रेस (13032 डाउन) एक नंबर प्लेटफॉर्म के पश्चिमी छोर पर करीब दो घंटे खड़ी रही; दो पैसेंजर और दो एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्रभावित हुईं, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।
पढे़ं; मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोलियों से छलनी किया; हड़कंप
कड़ी मशक्कत के बाद तकनीकी टीम ने पेंटोग्राफ को तार से अलग कर ओएचई लाइन दुरुस्त की। सुबह 07:45 बजे एक नंबर लाइन से रेल परिचालन धीरे-धीरे पुनः शुरू कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि समय रहते बिजली सप्लाई काट देने से बड़ा हादसा टल गया अन्यथा नुकसान अधिक हो सकता था। घटना की विस्तृत तकनीकी जांच जारी है।