Bihar Accident News: खगड़िया में दर्दनाक हादसा, सब्जी विक्रेता का पैर फिसला; बाढ़ की धारा में बहकर गई जान
Bihar: ग्रामीणों ने घटना को अपनी आंखों से देखा और तत्काल बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कुछ देर की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से उनका शव पानी से बाहर निकाला गया।

विस्तार
खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड क्षेत्र के लतामबाड़ी गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया। गांव के निवासी संजय सहनी (40 वर्ष), जो सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे, बाढ़ की तेज धारा में बह गए और उनकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, संजय सहनी रोज की तरह सब्जी बेचने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में जीएन बांध के समीप वह शौच के लिए रुके। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह बाढ़ के उफनते पानी में गिर पड़े। देखते ही देखते धारा ने उन्हें बहा दिया।
ग्रामीणों ने घटना को अपनी आंखों से देखा और तत्काल बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कुछ देर की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से उनका शव पानी से बाहर निकाला गया।
पढ़ें: अवैध संबंध में पति की हत्या मामले में पत्नी और प्रेमी को उम्रकैद, 10-10 हजार का जुर्माना भी लगा
घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए। सूचना पर गोगरी अंचलाधिकारी, गोगरी थाना पुलिस और पंचायत मुखिया भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। संजय सहनी की असमय मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है। हर कोई इस घटना से गमगीन है।