सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar: vegetable vendor foot slipped died after being swept away in flood stream Tragic accident in Khagaria

Bihar Accident News: खगड़िया में दर्दनाक हादसा, सब्जी विक्रेता का पैर फिसला; बाढ़ की धारा में बहकर गई जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खगड़िया Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 02 Sep 2025 08:30 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: ग्रामीणों ने घटना को अपनी आंखों से देखा और तत्काल बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कुछ देर की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से उनका शव पानी से बाहर निकाला गया।

Bihar: vegetable vendor foot slipped died after being swept away in flood stream Tragic accident in Khagaria
रोते बिलखते परिजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड क्षेत्र के लतामबाड़ी गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया। गांव के निवासी संजय सहनी (40 वर्ष), जो सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे, बाढ़ की तेज धारा में बह गए और उनकी मौत हो गई।

loader
Trending Videos

मिली जानकारी के अनुसार, संजय सहनी रोज की तरह सब्जी बेचने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में जीएन बांध के समीप वह शौच के लिए रुके। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह बाढ़ के उफनते पानी में गिर पड़े। देखते ही देखते धारा ने उन्हें बहा दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रामीणों ने घटना को अपनी आंखों से देखा और तत्काल बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कुछ देर की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से उनका शव पानी से बाहर निकाला गया।


पढ़ें: अवैध संबंध में पति की हत्या मामले में पत्नी और प्रेमी को उम्रकैद, 10-10 हजार का जुर्माना भी लगा

घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए। सूचना पर गोगरी अंचलाधिकारी, गोगरी थाना पुलिस और पंचायत मुखिया भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। संजय सहनी की असमय मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है। हर कोई इस घटना से गमगीन है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed