सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Crime in Bihar In Munger two drunk friends beat up third person causing injury to his private part

Crime in Bihar: नशे में धुत दो दोस्तों ने तीसरे को जमकर पीटा, मारपीट से प्राइवेट पार्ट में लगी चोट

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर Published by: अरविंद कुमार Updated Fri, 14 Feb 2025 04:55 PM IST
विज्ञापन
सार

Munger Assault Case: शराब के नशे में धुत तीन दोस्तों ने आपस में मारपीट कर ली। इस दौरान एक युवक का प्राइवेट पार्ट छिल गया। पुलिस का कहना है कि काटा नहीं गया है, खींचने की वजह से चमड़ी छिल गई।

Crime in Bihar In Munger two drunk friends beat up third person causing injury to his private part
घायल युवक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंगेर जिले में तारापुर थाना इलाके के देवगांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। देवगांव के तीन दोस्त राजा, रंजन और विनीत मिश्रा देसी शराब पीने के लिए गेड़ा बहियार गए थे। जहां अवैध रूप से बन रहे शराब का तीनों ने सेवन किया। वहीं, शराब पीने के बाद जब तीनों नशे में टल्ली हो गए तो राजा मिश्रा से रंजन और विनीत ने उनकी पत्नी और भांजे के बारे में बुराई करने लगा। 

loader
Trending Videos


वहीं, पत्नी और भांजी की बुराई का विरोध राजा ने किया और इसी दरमियान तीनों में मारपीट होने लगी। इस मारपीट में राजा मिश्रा पर ईंट से हमला कर सिर फोड़ दिया। वहीं, आरोपियों ने राजा मिश्रा के गुप्तांग को भी किसी धारदार चीज से छिल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, पीड़ित राजा मिश्रा ने बताया कि मुझे रंजन और विनीत घर से बुलाकर शराब पीने के लिए लेकर गया था। शराब पीने के बाद मेरी भगिनी और पत्नी के बारे में भला बुरा बोलने लगा। इसके बाद मैंने दोनों को मारने की कोशिश की। इसके बाद कुछ और लोग आ गए और मुझे ईंट से मारकर मेरा सिर फोड़ दिया तथा मेरे गुप्तांग को भी छिल दिया है। हम नशे में थे, जिसकी वजह से किस हथियार से मेरे गुप्तांग को छिला गया है वो नहीं पता चल पाया। मेरा इलाज भी कराया गया है और पुलिस उल्टा मुझे ही पकड़ कर ले आई है।

वहीं, इस मामले में तारापुर थाना अध्यक्ष राजकुमार ने फोन पर बताया कि 112 नंबर पर कॉल आया था। राजा मिश्रा शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था, जिसकी शिकायत उसकी मां ने 112 नंबर की पुलिस को दी थी। पुलिस उसे पकड़कर थाना लाई थी और उत्पाद अधिनियम के साथ उसका टेस्ट किया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई थी। 

वहीं, सुबह में राजा ने पुलिस को बताया कि मेरा गुप्तांग काट दिया है। इसके बाद डॉक्टर से दिखाया गया। देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि इसे काटा नहीं, बल्कि मारपीट के दौरान खींच दिया गया है, जिसकी वजह से चमड़ी खींच गई है। युवक के फर्द बयान पर रंजन और विनीत के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है। युवक को शराब पीने के जुर्म में 4,500 रुपये फाइन भरने के बाद छोड़ दिया गया है। पुलिस घटना की विस्तृत रूप से छानबीन कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed