{"_id":"677a3ce3a697bfab3d087bf0","slug":"elderly-man-brutally-murdered-in-jamui-in-bihar-2025-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: जमुई में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, बदमाशों ने सिर धड़ से किया अलग; इलाके में सनसनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: जमुई में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, बदमाशों ने सिर धड़ से किया अलग; इलाके में सनसनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमुई
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sun, 05 Jan 2025 01:33 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News: खलिहान में सो रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति की अपराधियों ने तेजधार हथियार से सिर को धड़ से अलगकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

घटनास्थल पर जुटी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जमुई में एक बुजुर्ग व्यक्ति की अपराधियों ने हत्या कर दी। घटना सिकंदरा प्रखंड के खरडीह गांव की है। जहां खलिहान में सो रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति (जो पैसे से जन वितरण प्रणाली का डीलर है) का सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना देर रात्रि की बताई जा रही है।

Trending Videos
मृतक की पहचान शिवनंदन महतो के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने खलिहान में ही सोया करते थे। शनिवार की रात्रि भी धान की झड़ाई के बाद वे खलिहान में सोने चले गए थे। सुबह किसी ग्रामीण ने सरकटी लाश देखकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों द्वारा सिकंदरा थाना को इसकी सूचना दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना देने के उपरांत सिकंदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। इस मामले को लेकर सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के खलिहान पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
मौके पर एसडीपीओ सतीश सुमन भी पहुंच चुके है। उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम जांच में जुटी है। जांचोपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जाएगा। एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। जांच के बाद सारी जानकारी साझा की जाएगी।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घरवालों ने बताया कि इनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। फिर इतनी बेरहमी से हत्या करने का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। अब देखना लाजिमी होगा कि इस हत्या की गुत्थी जमुई पुलिस कितनी जल्दी सुलझा पाती है।