सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Sheikhpura dowry brutality with woman hair-eyebrows cut after beating in in-laws house main accused arrested

Bihar Crime: दहेज के लिए महिला के साथ हैवानियत, ससुराल में मारपीट कर काटे बाल और भौंहें, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शेखपुरा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 27 Jul 2025 06:18 PM IST
सार

Sheikhpura Crime: महिला ने आरोप लगाया कि उसे अकेले कमरे में बंद कर दिया गया था और लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जाती रही। इस दौरान उसके सिर के बाल और भौंहें जबरन काट दिए गए, जिससे उसका मानसिक संतुलन भी बिगड़ने लगा।
 

विज्ञापन
Sheikhpura dowry brutality with woman hair-eyebrows cut after beating in in-laws house main accused arrested
पीड़ित महिला और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति शिवम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शेखपुरा जिले से एक बेहद शर्मनाक और दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें दहेज की मांग को लेकर एक विवाहित महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। सिरारी थाना क्षेत्र के भदौस गांव में ससुरालवालों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए महिला के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उसके सिर और भौंहों के बाल भी काट दिए। इस बर्बरता के बाद पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाकर नवादा जिले के पांडेगगौट गांव स्थित मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई।

Trending Videos

 
परिजनों की मदद से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। महिला थाना की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और मुख्य आरोपी शिवम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंकज सिंह के 25 वर्षीय पुत्र शिवम के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: नदी किनारे मिली महिला की सिर कटी लाश, हाथ-पैर भी गायब; पुलिस कर रही DNA जांच की तैयारी
 
प्रेम विवाह के बाद दहेज की मांग ने नरक बनाई जिंदगी
पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि तीन महीने पहले अप्रैल में जमुई जिले के सिकंदरा स्थित नेतुला मंदिर में उसने शिवम सिंह के साथ प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद दो महीने तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद ससुरालवालों ने पांच लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी। जब महिला ने इस मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई, तो उसे बंधक बनाकर तीन दिन तक बेरहमी से पीटा गया।
 
महिला ने आरोप लगाया कि उसे अकेले कमरे में बंद कर दिया गया था और लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जाती रही। इस दौरान उसके सिर के बाल और भौंहें जबरन काट दिए गए, जिससे उसका मानसिक संतुलन भी बिगड़ने लगा।
 
थाने पहुंचते ही कार्रवाई, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही महिला थाना की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए केस दर्ज कर लिया और आरोपी पति शिवम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, घटना में शामिल अन्य ससुराल पक्ष के लोगों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Bihar News: जलभराव को लेकर फूटा लोगों गुस्सा, कीचड़ भरी सड़क पर रोपे धान; नेताओं को सुनाई खरी-खोटी
 
‘नहीं छोड़ा जाएगा कोई भी दोषी’
इस पूरे मामले पर शेखपुरा एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि महिला की शिकायत गंभीर और संवेदनशील है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed