सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Sheikhpura: Free entry to Shyam Sarovar Park now closed, fee will have to be paid for entry; Forest Department

Bihar: श्यामा सरोवर पार्क में अब मुफ्त एंट्री बंद, प्रवेश के लिए देना होगा शुल्क; स्थानीय लोगों में नाराजगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शेखपुरा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 01 Apr 2025 03:00 PM IST
सार

Sheikhpura News: वन विभाग के इस फैसले से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। एक नागरिक ने कहा कि हम रोज सुबह पार्क में टहलने जाते थे, अब हमें इसके लिए पैसे देने होंगे। इतनी बड़ी राशि तय करना आम जनता पर बोझ डालने जैसा है।

विज्ञापन
Sheikhpura: Free entry to Shyam Sarovar Park now closed, fee will have to be paid for entry; Forest Department
पार्क में प्रवेश शुल्क लगाए जाने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शेखपुरा शहर के लोकप्रिय श्यामा सरोवर पार्क में अब मुफ्त प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एक अप्रैल से लागू हुए नए नियम के तहत पार्क में प्रवेश करने के लिए हर व्यक्ति को शुल्क देना होगा। यह निर्णय वन विभाग द्वारा लिया गया है, जिससे मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। वन विभाग ने पार्क के मुख्य गेट पर प्रवेश शुल्क से संबंधित एक रेट चार्ट लगाया है। उसमें स्पष्ट किया गया है कि अब प्रत्येक व्यक्ति को 20 रुपये और बच्चों को 10 रुपये शुल्क देना होगा।

Trending Videos


यह भी पढ़ें- Bihar News:अष्टयाम पूजा देखने गए युवक की संदिग्ध मौत, चंवर से मिला शव; हत्या की आशंका
विज्ञापन
विज्ञापन

 
मॉर्निंग वॉक के लिए पास की व्यवस्था, लेकिन शुल्क अधिक
मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए वन विभाग ने पास की सुविधा उपलब्ध कराई है, लेकिन इसके लिए एक निश्चित राशि चुकानी होगी। निर्धारित शुल्क इस प्रकार हैं- एक माह का पास 200 रुपये, तीन माह का पास 500 रुपये, छह माह का पास 900 रुपये और एक साल का पास 1200 रुपये। अगर किसी व्यक्ति के पास पास नहीं होगा, तो उसे हर दिन 20 रुपए देकर ही एंट्री मिलेगी।


 
स्थानीय लोगों में आक्रोश, बड़े शुल्क पर सवाल
वन विभाग के इस फैसले के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। खासतौर पर मॉर्निंग वॉक करने वाले बुजुर्ग और नियमित रूप से पार्क जाने वाले लोग इस फैसले से असंतुष्ट हैं। उनका कहना है कि अब तक पार्क में बिना किसी शुल्क के प्रवेश मिलता था, लेकिन अचानक इतनी बड़ी राशि तय कर दी गई है, जिससे आम लोग परेशान हो रहे हैं। एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि हम रोज सुबह पार्क में टहलने जाते थे, अब हमें इसके लिए पैसे देने होंगे। इतनी बड़ी राशि तय करना आम जनता पर बोझ डालने जैसा है।

यह भी पढ़ें- Bihar News: तनिष्क शोरूम में लगी भीषण आग, कुछ ही दिन पहले हुई थी बिहार की सबसे बड़ी लूट!
 
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस शुल्क की वजह से अब बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क नहीं जा पाएंगे। उन्होंने जिले के वरीय अधिकारियों से इस फैसले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed