{"_id":"684c312e4b49a44dd6058496","slug":"sheikhpura-news-a-person-died-after-falling-from-train-was-going-to-gaya-to-meet-his-daughter-2025-06-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की दर्दनाक मौत, बेटी से मिलने जा रहे थे गया… रास्ते में ही आ गई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की दर्दनाक मौत, बेटी से मिलने जा रहे थे गया… रास्ते में ही आ गई मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शेखपुरा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Fri, 13 Jun 2025 07:39 PM IST
सार
Sheikhpura News: शेखपुरा में बेटी से मिलने जा रहे व्यक्ति की ट्रेन से गिर जाने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे लापरवाही को जिम्मेदार बताया है।
विज्ञापन
घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शेखपुरा में गया-किऊल रेलखंड पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की चलती ट्रेन से गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के कुसुम्बा थाना अंतर्गत सनैया गांव निवासी सुरेंद्र पासवान के रूप में हुई है। वह अपनी पुत्री से मिलने शेखपुरा जंक्शन से ट्रेन पकड़कर गया जा रहे थे, लेकिन रास्ते में बेलदरिया गांव के पास हादसे का शिकार हो गए।
Trending Videos
ट्रेन के दरवाजे पर बैठे थे, संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, मृतक सुरेंद्र पासवान ट्रेन के दरवाजे के पास बैठे थे। जैसे ही ट्रेन कुसुम्बा रेलवे गुमटी पार कर बेलदरिया गांव के पास पहुंची, अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़े। गिरने के साथ ही सिर पर गंभीर चोट आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Crime: युवती को छत से उठा ले गए आरोपी, जंगल ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म; शिकायत करने पर परिजनों संग मारपीट
पुलिस मामले की जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही कुसुम्बा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दरोगा राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
बेटी से मिलने गया जा रहे थे सुरेंद्र पासवान
मृतक के पुत्र चंदन कुमार ने बताया कि उनके पिता शेखपुरा जंक्शन से ट्रेन पकड़कर गया जा रहे थे, जहां उनकी बेटी रहती है। बेटी से मिलने के उत्साह में वे अकेले ही सफर पर निकले थे, लेकिन अचानक यह हादसा हो गया। परिजनों के अनुसार, सुरेंद्र पासवान पूरी तरह स्वस्थ और सामान्य अवस्था में घर से निकले थे। इस असमय मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है।
यह भी पढ़ें- Bihar: रहस्यमयी हालात में फंदे से लटकी मिली विवाहिता, संतान न होने से थी परेशान; ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
वहीं, कुसुम्बा थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह हादसा ट्रेन के दरवाजे पर बैठने के कारण हुआ प्रतीत होता है। हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को भी हर संभव कानूनी सहायता दी जा रही है।