Bihar: फेसबुक लाइव में चिराग पासवान और सम्राट चौधरी को गाली देना युवक को महंगा पड़ा, SC/ST एक्ट में केस दर्ज
Bihar: पुलिस के अनुसार वीडियो में जाति विशेष पर टिप्पणी, अनुसूचित जाति से आने वाले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के प्रति अशोभनीय भाषा का प्रयोग तथा धमकी भरी बातें ये सभी एससी/एसटी एक्ट और अन्य दंडनीय प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है।
विस्तार
मोतिहारी में फेसबुक लाइव के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गाली देने का मामला एक युवक को महंगा पड़ गया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।
पूरा मामला घोड़ासहन थाना क्षेत्र का है। जगिराहा गांव निवासी राजेश यादव नामक युवक ने फेसबुक लाइव में आकर दोनों नेताओं के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। वीडियो वायरल होने पर घोड़ासहन थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने संज्ञान लेते हुए स्वयं के बयान पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
पढे़ं: कटिहार में अपराधी पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, गोलीबारी में सब इंस्पेक्टर बाल-बाल बचे
पुलिस के अनुसार वीडियो में जाति विशेष पर टिप्पणी, अनुसूचित जाति से आने वाले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के प्रति अशोभनीय भाषा का प्रयोग तथा धमकी भरी बातें—ये सभी एससी/एसटी एक्ट और अन्य दंडनीय प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी युवक राजेश कुमार राय मुंबई में निजी नौकरी करता है और फेसबुक लाइव भी मुंबई से ही किया गया था। पुलिस अब उसके ठिकाने का पता लगाने में जुटी हुई है और मामला गंभीरता से जांच के अधीन है।