सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Bihar News Muzaffarpur lovers were making love while sitting on swing villagers got them married

Bihar News: झूले पर बैठकर इश्क फरमा रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई की और शादी करवा दी

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Wed, 26 Mar 2025 01:26 PM IST
विज्ञापन
सार

Love Story: प्रेम-प्रसंग और शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां प्रेमिका के गांव में मेला घूमने आए युवक ने पहले प्रेमिका के साथ मेला घुमा। फिर मेले में झूले पर अश्लील हरकत करने लगे, जिसे ग्रामीणों ने देख लिया। उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और फिर दोनों की शादी कर दी गई।

Bihar News Muzaffarpur lovers were making love while sitting on swing villagers got them married
प्रेमी-प्रेमिका की हुई शादी - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक युवक की पकड़ौआ शादी करवाई गई है। दरअसल, युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अपने भाई की ससुराल में पहुंच गया था और चुपके से अपनी प्रेमिका के साथ मेले में जाकर के एक झूले पर बैठ कर झुला-झूल रहा था। तभी युवक की इस हरकत को ग्रामीणों ने देखा और फिर इस मामले की सूचना लड़की के परिजन को दी और फिर क्या ग्रामीणों ने युवक को पकड़ा और फिर कुटाई के बाद गांव में शादी करवाई दी गई।

विज्ञापन
Trending Videos


मामले को लेकर बताया जा रहा है कि अपने घर से भैया के ससुराल में जाने की बात कहकर निकला और फिर भाई के ससुराल में आकर गांव की एक लड़की से जिसके साथ में प्रेम-प्रसंग चल रहा था को बुला लिया अकेले मेले में घूमने के बहाने। प्रेमिका के साथ झूले पर बैठकर इश्क फरमाने लगा। लेकिन तभी इस इश्क की भनक ग्रामीण को लग गई और फिर हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी करवाई दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: वक्फ संशोधन बिल के विरोध में धरने पर बैठे लालू-तेजस्वी, नेता प्रतिपक्ष बोले- नागपुरिया कानून नहीं चलेगा

Bihar News Muzaffarpur lovers were making love while sitting on swing villagers got them married
प्रेमी-प्रेमिका की शादी - फोटो : अमर उजाला

यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर के जजुआर थाना क्षेत्र इलाके के कटाई पंचायत में उफरौली गांव का है।जहां जिले के कटरा थाना क्षेत्र के गंगिया पंचायत के नवादा गांव का रहने वाला विजय कुमार अपने प्रेमिका से मिलने जजुआर थाना क्षेत्र के उफ़रौली में लगे हुए झंडा मेले में पहुंचा था। फिर कॉल करने के बाद पहले प्रेमिका को अकेले में बुला लिया। दोनों मेले में मिले भी और मिलने के बाद दोनों मेला घूमने पहुंच गए और मेले में लगे झूले पर बैठकर दोनों इश्क फरमाने रहे थे।

यह भी पढ़ें: बीआरसी कर्मी की रहस्यमयी मौत, चार मंजिला मकान के नीचे मिली लाश

इस पर स्थानीय ग्रामीणों की नजर पर गई, फिर क्या था स्थानीय लोगों ने पहले युवक को पकड़ युवक की कुटाई कर दी और फिर प्रेमी जोड़े के परिजनों को मामले की सूचना दी गई। वहीं, सूचना मिलते ही दोनों प्रेमी जोड़े के परिजन पहुंचे तो और फिर स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों की शादी कर दी गई। लड़की रंगीला कुमारी के चार बहनों में सबसे छोटी है, उसकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है। जबकि रंगीला कुमारी अभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी और कॉलेज जाने के दौरान उसकी नज़रें कटरा थाना क्षेत्र के रहने वाले विजय कुमार से हो गई और तब से दोनों के बीच तकरीबन एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान युवती के गांव में झंडा मेला लगा हुआ था। जहां युवती ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया था और मिलने के बाद दोनों मेला में पहुंचकर झूले पर बैठकर इश्क फरमाने लगे थे। अब दोनों को पकड़ कर शादी करवाई दी गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed